Sirmaur News: पांवटा साहिब में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो समुदाय के बीच हुआ था पथराव
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में माजरा प्रकरण में पुलिसकर्मी के सिर पर तेजधार हथियार से हमला करने वाले मुख्य आरोपी रमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में आठवीं गिरफ्तारी है। हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका रद्द किए जाने के बाद रमन को शिमला से पकड़ा गया। उसने हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच पथराव के दौरान हेड कांस्टेबल संदीप कुमार पर हमला किया था।

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। फोटो जागऱण
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा प्रकरण में पुलिसकर्मी के सिर पर तेजधार हथियार से हमला करने वाले मुख्य आरोपी रमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक माजरा प्रकरण में यह आठवीं गिरफ्तारी है।
हाईकोर्ट ने आरोपी रमन कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी रामपुर माजरी डाकघर धौला कुआं तहसील पांवटा साहिब की जमानत याचिका रद्द कर दी। जिसके बाद आरोपी को शिमला के न्यू आईएसबीटी के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसे हुई थी आरोपी की पहचान
आरोपी रमन कुमार ने माजरा प्रकरण में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच पथराव के दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल संदीप कुमार के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी व अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की थी।
जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तारी की भनक लग गई थी तथा वह घर से फरार हो गया था। इस केस में कई आरोपियों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ली है। इसी केस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और विधायक सुखराम चौधरी को भी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है।
गौरतलब है कि आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। उधर माजरा प्रकरण में रमन कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से आरोपी के लिए पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।