Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 589 पोलिंग बूथ, 200 कर्मचारी... सिरमौर में चुनाव के लिए EC ने कसी कमर

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:03 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 देश में लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Election 2024) की तैयारी जोर शोर से चल रही है। आने वाली चार जून को हिमाचल प्रदेश में संसदीय चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग (Election Commision) ने सभी तैयारियां कर ली हैं। सिरमौर (Sirmaur) के पांच विधानसभा क्षेत्र में 4200 कर्मचारी तथा सुरक्षा कर्मी मतदान संपन्न करवाएंगे।

    Hero Image
    सिरमौर में चुनाव के लिए EC ने कसी कमर

    राजन पुंडीर, नाहन। Himachal Lok Sabha Election 2024: देश की 18वीं संसद के लिए हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में होने वाले एक जून को मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला के चार लाख मतदाता 589 पोलिंग बूथ पर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्र में 4200 कर्मचारी तथा सुरक्षा कर्मी मतदान संपन्न करवाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जवान और होमकोर्ड की होगी तैनाती

    प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार या पांच कर्मचारी, एक पुलिस जवान तथा एक होमगार्ड जवान सुरक्षा में तैनात होगा। इसी के साथ ही 58 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में है। जहां पर सीआरपीएफ के जवान तैनात होगे। एक मतदान केंद्र पर 4 सीआरपीएफ जवानों की तैनाती होगी। इसी के साथ ही देश भर के विभिन्न राज्यों में कार्यरत केंद्रीय कार्यालय, भारतीय थल सेना, वायु सेवा और नौसेना में कार्यरत जिला 3188 कर्मचारियों को सर्विस इलेक्ट्रोल भेजा जाएगा।

    सिरमौर में बनाए गए 26 पोलिंग बूथ

    पिछले विधानसभा चुनाव की की अपेक्षा जिला सिरमौर में इस बार 26 पोलिंग बूथ नए बनाए गए हैं। जिला में इस बार 5 जनवरी तक 400792 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 77492 वोटर, नाहन में 86029 मतदाता, श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र 74890 मतदाता, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 85347 तथा शिलाई में 77034 मतदाता के वोट बने हैं।

    जबकि वोट बनाने की अंतिम तिथि 4 मई तक है। सिरमौर जिला में 2 लाख 9004 पुरुष मतदाता, 191785 महिला मतदाता तथा तीन जेंडर मतदाता है। जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 124 मतदान केंद्र, नाहन में 121, श्रीरेणुकाजी में 130, पांवटा साहिब में 104 तथा शिलाई में 110 मतदान केदो पर मतदाता अपन वोट का प्रयोग करेंगे।

    10 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों पर वोटिंग की जिम्मेदारी

    जिला के 10 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों पर मतदान का जिम्मा होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर युवा कर्मचारी तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एक-एक मतदान केंद्र पर विकलांग कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। इन कर्मचारियों के ऊपर 61 सेक्टर ऑफिसर तथा 12 मजिस्ट्रेट ऑफिसर तैनात किए गए हैं। जोकि चुनाव की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

    चुनाव में कर्मचारियों, ईवीएम मशीन और वीवी पेट को मतदान केंद्र पर लाने और वापिस सहायक निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाने के लिए 263 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें 106 बसें , 145 छोटे वाहन तथा 12 ट्रक शामिल है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों का कहां फंस रहा पेंच? विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक नहीं किया इस्तीफा स्वीकार