कल होगा लांस नायक मनीष ठाकुर का अंतिम संस्कार, सिक्किम में लैंडस्लाइड के दौरान हुए थे बलिदान
सिक्किम में भूस्खलन के दौरान शहीद हुए सिरमौर के लांस नायक मनीष ठाकुर का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। जिला प्रशासन ने राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को चंडीगढ़ रवाना हुआ। बुधवार सुबह पैतृक गांव बडाबन कटासन में अंतिम संस्कार होगा। मनीष ठाकुर 3 डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे।

जागरण संवाददाता, नाहन। सिक्किम में लैंडस्लाइड के दौरान बलिदान हुए जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के लांस नायक मनीष ठाकुर अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। जिला प्रशासन ने शहीद के राजकीय व सैन्य अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद मनीष ठाकुर का पार्थिव शरीर मंगलवार को 4 बजे फ्लाइट से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ है। पहला ठहराव बरेली में होगा।
इसके बाद शाम करीब 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है। शहीद के पार्थिव शरीर को मंगलवार रात चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल में रखा जाएगा, जहां सेना के नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। बुधवार सुबह चंडीमंदिर से शहीद की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव बडाबन कटासन लाया जाएगा। जहां पर दोपहर को शहीद का राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
मनीष ठाकुर के बलिदान को लेकर स्थानीय लोग भावुक हैं, जिससे पूरे जिला में शोक की लहर है। गौरतलब है कि मनीष ठाकुर भारतीय सेना में 3 डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे। उधर जिला सिरमौर सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद लांस नायक मनीष ठाकुर का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।