शिमला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, 4 घंटे बंद रही आवाजाही; सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें
नाहन-कुमारहट्टी-शिमला नेशनल हाईवे 907ए सुबह 4 बजे से 8 बजे तक बंद रहा जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बड़े वाहन फंसे रहे खासकर नैनेटिककर के पास सादनाघाट में। नाहन से कुमारहट्टी तक कई स्थानों पर मलबा आने से चालकों को परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन से प्रदेश की राजधानी शिमला को जोड़ने वाला नाहन कुमारहट्टी शिमला नेशनल हाईवे 907ए सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहनों का लंबा जाम लग गया।
जबकि छोटे वाहन चालकों ने दलदल में रिस्क लेकर अपने वाहन निकले। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने के चलते लंबी दूरी की बसें व ट्रक जाम में फंसे रहे। नैनटिककर के समीप सादनाघाट में 4 घंटे बड़े वाहन फंसे रहे। जबकि नाहन से कुमारहट्टी तक जगह-जगह पर पहाड़ी से छोटे-बड़े पत्थर भारी मात्रा में कई जगहों पर गिरे है।
जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों भारी मलबा भी आया हुआ है। वहीं जिला सिरमौर के कच्ची सड़कों तथा संपर्क मार्गों पर भारी फिसलन हो गई है, जिसके चलते कुछ बसे हैं तथा छोटे वाहन भी फंसे हैं।
उधर जब इस संदर्भ में नेशनल हाईवे नाहन मंडल के कनिष्ठ अभियंता एसएस पुंडीर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि रोड बंद होने की सूचना करीब 7:00 बजे मिली।
मशीन मौके पर भेज कर करीब 8:00 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए रोड बहाल कर दिया गया था। बड़े पत्थरों को हटाने का काम भी चल रहा है, यातायात सुचारु कर दिया गया है, अब पूरी सड़क से पत्थर हटाए जाएंगे।
वहीं, जिला सिरमौर में हुई भारी बारिश के चलते श्रीरेणुकाजी के समीप गिरी बैराज जटोन के 4 फ्लैट गेट खोल दिए गए हैं। जिससे गिरी तथा यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को नदी लाने से दूर रहने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।