Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सिरमौर में भूस्खलन से नाहन-कौलांवालाभूड़ मार्ग बाधित, यातायात प्रभावित

    सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण नाहन-कौलांवालाभूड़ मार्ग पर बरमापापड़ी के पास भूस्खलन हुआ जिससे सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो गया। गुलरिया में भी पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया जिससे कौलांवालाभूड़ और क्यारी पंचायत से संपर्क टूट गया।लगभग 5000 लोग प्रभावित हुए हैं। मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है

    जागरण संवाददाता, नाहन।  सिरमौर जिला में शनिवार को रुक-रुक कर हो रही हल्की व तेज बारिश से नाहन कौलांवालाभूड़ मार्ग पर शनिवार सुबह बरमापापड़ी के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। अचानक पहाड़ दरकने से सड़क पर भारी मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिर गए, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलरिया नामक स्थान पर, जो बरमा पापड़ी से लगभग दो किलोमीटर आगे है, पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। जिसके कारण जिला मुख्यालय नाहन से वाया बरमा पापड़ी होकर कौलांवालाभूड़ और क्यारी पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। कालाअंब की ओर से आने-जाने का संपर्क भी टूट गया है। इस घटना से लगभग 5000 की जनसंख्या प्रभावित हुई है। भूस्खलन के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मलबा हटाने के लिए दोनों ओर से जेसीबी मशीनें मौके पर तैनात कर दी गई हैं और मार्ग की बहाली के प्रयास जारी हैं। पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग को बहाल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बरसात के दौरान आए दिन भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे सफर बेहद जोखिमपूर्ण बना रहता है। उधर लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा और एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने सड़क को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। परिस्थितियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा हैं कि रविवार दोपहर तक सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।