Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: अपहृत युवती अंबाला से बरामद, अदालत में किया पेश, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर हालात तनाव पूर्ण

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:44 PM (IST)

    सिरमौर के पांवटा साहिब में माजरा क्षेत्र से अपहरण हुई युवती को पुलिस ने अंबाला के पास से बरामद किया। अदालत के आदेश पर युवती को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। माजरा में धारा 163 लगने के बावजूद प्रदर्शन हुआ जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे। पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    Himachal News: अपहृत युवती अंबाला से बरामद, अदालत में किया पेश।

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के पुलिस थाना माजरा क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव से अपहरण हुई युवती को पुलिस टीम ने हरियाणा राज्य के अंबाला के समीप साहा से शनिवार दोपहर को बरामद कर लिया है। युवती को अंबाला से पांवटा साहिब पहुंचाने के बाद पुलिस टीम ने पहले परिजनों से मिलाया, उसके बाद पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत के आदेश पर युवती को सोमवार तक महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर में रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को पांवटा साहिब की अदालत में युवती के दोबारा से बयान दर्ज किए जाएंगे।

    जिला दंडाधिकारी के द्वारा शुक्रवार शाम से ही माजरा क्षेत्र के आसपास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लगने के बावजूद भी शनिवार को भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में माजरा में डटे रहे।

    इसलिए स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा तथा डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

    पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

    माजरा पुलिस थाने के तहत आने वाले किरतपुर गांव में पुलिस टीम पर किस गुट के लोगों ने पथराव किया। इसकी छानबीन के लिए अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    शुक्रवार देर शाम को पुलिस पर हुए पथराव में एएसआई आशीष कुमार, मुख्य आरक्षी सन्दीप कुमार के सिर व माथे में तथा महीला आरक्षी गुरप्रीत कौर को हाथों व शरीर में चोटें आई थीं। एएसआई आशीष कुमार के ब्यान पर पुलिस थाना माजरा में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में दोनों पक्षों के ब्यान और शिकायत पत्र पर भी पुलिस थाना माजरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद हालात तनाव पूर्ण

    हिंदू संगठन के चार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद माजरा क्षेत्र में हालात फिर तनाव पूर्ण बन गए हैं। हिंदू और मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ता भारी हथियारों के साथ इलाके में मौजूद बताए जा रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल रात भर गश्त के लिए ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है।

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बनेठी पंचायत के उपप्रधान राजकुमार ठाकुर, नंद लाल उर्फ़ जय पांडे, मानव शर्मा और सुमित गुप्ता के रूप में हुई हैं। बनेठी पंचायत के उप प्रधान राजकुमार के खिलाफ हिंदू मुस्लिम झगड़े व एक मुस्लिम की दुकान तोड़ने के मामले में पहले भी एक मामला पच्छाद पुलिस थाने में चल रहा है।

    बिंदल ने एसडीएम पर लगाया माहौल खराब करने का आरोप

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व पांवटा साहिब के एसडीएम के बीच शनिवार प्रदर्शन के दौरान बहस हुई। शनिवार को जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, स्थानीय पंचायत के महिला एवं पुरुष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लगने के बावजूद धरने पर बैठे थे।

    तो डॉक्टर राजीव बिंदल ने एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा पर आरोप लगाया कि शुक्रवार को उन्होंने माहौल खराब किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई। उसके जवाब में एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने कहा कि शुक्रवार को जो लोग प्रदर्शन करने आए थे। उनके हाथ में डंडे थे, मुंह पर मास्क लगे हुए थे तथा उन्होंने अपने बचाव के लिए हाथ में डंडा लिया हुआ था।

    बीएनएस 163 का उल्लंघन करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

    शनिवार को माजरा क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू थी। माजरा पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेशों की उल्लंघना करने वाले हिंदू संगठनों व लोगों, जिन्होंने माजरा पुलिस थाना का रास्ता रोक कर धरना प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

    माजरा क्षेत्र से अपहरण हुई युवती को शनिवार को पुलिस टीम ने अंबाला से बरामद कर लिया है। युवती को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां पर अदालत ने युवती को सोमवार को दोबारा अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। अब माजरा क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस प्रशासन की लोगों से अपील है कि बीएनएस धारा 163 के आदेशों का पालन करें व इलाके में शान्ति व सौहार्द बनाये रखें।

    - निश्चित सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर।