हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शास्त्री परीक्षा में कमलजीत कौर ने किया टॉप, सिरमौर का नाम किया रोशन
नाहन के श्रीगोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा कमलजीत कौर ने शास्त्री अंतिम वर्ष में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में टॉप किया है जिससे पूरे सिरमौर जिले में खुशी की लहर है। महाविद्यालय की 10 छात्राओं ने टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान पाया है। प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि कमलजीत कौर ने 8.80 एसजीपीए प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के श्रीगोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा कमलजीत कौर ने शास्त्री अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में टॉप कर समूचे जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से महाविद्यालय में जश्न का माहौल है।
इस महाविद्यालय की 10 छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराकर टॉप-10 मेरिट सूची में जगह बनाई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि नाहन महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
महाविद्यालय की छात्रा कमलजीत कौर पुत्री अमृत लाल ने 8.80 एसजीपीए (सेमेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज) हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि, सोनाली देवी पुत्री जगदीश चंद ने 8.40 एसजीपीए प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
ये समस्त संस्थान के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि अंबिका पुत्री जगमोहन सिंह और सपना शर्मा पुत्री सतपाल शर्मा ने 8.30 एसजीपीए लेकर विश्वविद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
संजना पुत्री देविंद्र सिंह ने 8.10 एसजीपीए (सेमेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज) के साथ छात्रा रैंक, रंजना देवी पुत्री देविंद्र सिंह ने 8.05 एसजीपीए लेकर नौवां, वैशाली चौहान पुत्री अच्छर सिंह, शीलम ठाकुर पुत्री रमेश कुमार ने 8.00 एसजीपीए, संगीता कुमारी पुत्री काका राम और नेहा चौहान पुत्री सुरेश चंद ने 8.00 एसजीपीए लेकर 10वां स्थान हासिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।