30 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की छठी कक्षा में प्रवेश की चयन परीक्षा 30 अप्रैल को होगी।

जागरण संवाददाता, नाहन : जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की छठी कक्षा में प्रवेश की चयन परीक्षा 30 अप्रैल होगी। जिला सिरमौर के जिन अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा का आनलाइन आवेदन फार्म भरा है उनके अभिभावक बच्चों का प्रवेश पत्र वेबसाइट से से डाउनलोड कर सकते हैं।जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य एसके तीवारी ने बताया कि नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति करती है। इस वर्ष यह परीक्षा 30 अप्रैल शनिवार के दिन राजगढ़, सराहां, नाहन (बीएंडजी), ददाहू, पांवटा साहिब, तारूवाला, सतौन, कफोटा, संगड़ाह, शिलाई एवं बकरास परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर/साइबर सेंटर में अपने पंजीकरण संख्या की सहायता से बच्चे का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वे किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्यालय में अथवा विद्यालय द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर में मुनीश शर्मा 9459301554, कुलबीर कृष्ण 9418650352, एसएस राणा 9863697210 व सावित्री 9736051766 से संपर्क कर सकते हैं। ऐतिहासिक चौगान मैदान में मनाया जाएगा हिमाचल दिवस
नाहन : नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुउद्देश्यीय एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मार्चपास्ट का आयोजन होगा। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण होगा। इसमें डाईट नाहन, पदमावती नर्सिग कालेज व आस्था सोसायटी के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।