Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के चौथे बैच में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jul 2018 07:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नाहन : आइआइएम सिरमौर ने शुक्रवार को इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया। अ

    पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के चौथे बैच में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि

    जागरण संवाददाता, नाहन : आइआइएम सिरमौर ने शुक्रवार को इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया। आइआइएम में पिछले सालों की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के चौथे बैच में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस साल आइआइएम सिरमौर आम भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन गया है और एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। पाच दिवसीय इंडक्शन समारोह की शरुआत शुक्रवार को संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ. नीलू रोहमेत्रा ने की। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्राकृतिक, शात एवं सुदूर इलाके में स्थित होना कोई चुनौती नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। जहा उन्हें बाहरी भाग-दौड़ की दुनिया से दूर मन लगाकर पढ़ाई करने और अन्य गतिविधिया करने का अवसर मिलता है। मैनेजमेंट की शिक्षा न केवल कॉरपोरेट समस्याओं को हल कर सकती है बल्कि देश की सामाजिक आर्थिक समस्याओं से भी जोड़ती है। हर सकारात्मक विचार को वास्तविकता में बदला जा सकता है। नए बैच के छात्रों को अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें