Sirmaur News: कालाअंब में दुकानदार की आंखों में मिर्ची डालकर छीने 1.60 लाख रुपये और मोबाइल फोन
Himachal Pradesh Sirmaur News जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दुकानदार से नगदी से भरा बैग छिनने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह निवासी रामपुर जट्टान रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था।

नाहन, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Sirmaur News, जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दुकानदार से नगदी से भरा बैग छिनने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह निवासी रामपुर जट्टान रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा, तो उसको एक अज्ञात व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। इस पर उसने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। तभी अचानक उस व्यक्ति ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया व मोटरसाइकिल को गिरा दिया।
बैग लेकर दो साथियों के साथ हुआ फरार
टरसाइकिल के हैन्डल से लटका बैग उठाकर कुछ ही दूरी पर बाइक लेकर खड़े अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गया। बैग में मोबाइल फोन व एक लाख 60 हज़ार की नगदी रखी हुई थी। इस संदर्भ में थाना कालाअंब में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ कालाअंब मोहर सिंह ने की है।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ट्रैक्टर सवार युवक की मौत
जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ट्रैक्टर हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा कालाअंब के साथ लगते गांव गुमटी में हुआ। मृतक की पहचान बलविंदर (26) पुत्र सिंघराज निवासी गुमटी के तौर पर की गई है। बलविंदर गांव के ही एक अन्य युवक के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों से घास लेकर लौट रहा था। ट्रैक्टर को पवन नामक युवक चला रहा था। गांव के समीप ही सड़क पर एक जगह पवन ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रैक्टर पीछे की ओर लुढ़कने लगा तथा सड़क के साथ बनी ढाक में जा गिरा। चालक पवन ने ट्रैक्टर से छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसके साथ बैठा युवक ट्रैक्टर के साथ ही ढाक में गिर गया व ट्रैक्टर के नीचे दब गया। तत्पश्चात जेसीबी मशीन की मदद से युवक को निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।