Himachal के कालाअंब भाजपा ने PM Modi के जन्मदिन पर 35वां रक्तदान शिविर किया आयोजित, इस दिन तक रहेगा जारी
हिमाचल प्रदेश के नाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को लेकर सेवा पखवाडा चल रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को जिला सिरमौर के कालाअंब में ...और पढ़ें

कालाअंब, जागरण संवाददाता। Seva Pakhwada Blood Donation Camp: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा (Seva Pakhwada) चल रहा है।
इस कडी में शुक्रवार को जिला सिरमौर के कालाअंब में मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर (Medical Camp & Blood Camp) का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Himachal BJP President Dr Rajeev Bindal) द्वारा किया गया। आयोजन एवं व्यवस्थाऐं भाजपा मण्डल नाहन व ग्राम केन्द्र काला आम द्वारा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर 30 सितम्बर तक जारी रहेंगे
महार्षि मार्कण्डेय मेडिकल कालेज के 30 डाक्टरों का एक दल कालाअंब पहुंचा। जिन्होनें इलाके के लोगों का इलाज किया व सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करें। डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 35 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं। यह रक्तदान शिविर 30 सितम्बर तक जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- 'कांग्रेस राज में चल रही ठेकेदारों की दादागीर, PWD इंजीनियर पर फेंका गया पानी', भाजपा का बड़ा आरोप
बीजेपी अध्यक्ष ने ये कहा
इस मौके पर बोलते हुए डॉ बिन्दल ने कहा कि कालाअंब बडा औद्योगिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का बडा प्रयास पूर्व भाजपा सरकार में किया गया। मोगीनन्द से नागल सुकेती के लिए मारकण्डेय नदी पर 11 करोड़ रुपये का पुल बनाया जा रहा है। सुकेती से खजूरना तक 11 करोड़ रुपये की सड़क से जोडा गया। 15 करोड़ रुपये की विभिन्न सडकों के निर्माण के लिए दिया गया। कालाअंब त्रिलोकपुर सिवरेज के लिए 35 करोड़ रुपये दिए गए।
डॉ बिन्दल ने कहा कि जनता की मांग पर जनता की सुविधा के लिए सब तहसील कालाअंब में चल रही थी। पटवार सर्कल नागल-सुकेती, पटवार सर्कल पालियों, पटवार सर्कल, आमवाला सेनवाला, पटवार सर्कल जोहडों, पटवार सर्कल विक्रमबाग-देवनी खोला गया व पीएचसी त्रिलोकपुर खोली गई। जिसे कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायक ने जनता को धोखा देते हुए बंद करवा दिया। अब इलाके में लगे भाजपा के समय के शिलान्यास एवं उदघाटनों के पत्थरों को तोडने का सिलसिला जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।