हिमाचल की बेटी ललिता को दिल्ली में सम्मान, खेल में शानदार प्रदर्शन को लेकर दिया गया अहिल्याबाई होलकर पुरस्कार
जिला सिरमौर की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को दिल्ली में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ललिता ठाकुर ने 2008 में कबड्डी खेलना शुरू किया और तब से उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए कई पदक जीते हैं। वह 2017 के फेडरेशन कप में हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तान भी रही हैं। वह देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को दिल्ली में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
वीरवार को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ललिता ठाकुर को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय महिला सम्मान पुरस्कार (कमला पावर वूमेन) से सम्मानित किया गया है।
2008 में की थी कबड्डी खेलने की शुरुआत
ललिता ठाकुर पुत्री बृज लाल ठाकुर ग्राम बेला तहसील शिलाई ने कबड्डी खेल की शुरुआत 2008 साई स्पोर्ट्स हॉस्टल धर्मशाला से की। उसके बाद अपनी मेहनत और लगन से हिमाचल के लिए दर्जनों मैडल जीते। इसमें 65वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल, 67 सीनियर नेशनल में सिल्वर मैडल और 61वीं, 62वीं व 63वीं सीनियर नेशनल में ब्रॉन्ज मैडल, नेशनल गेम्स 2015 में ब्रॉन्ज मैडल जीता था।
हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तान रह चुकी हैं ललिता
2017 के फेडरेशन कप में हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तान रही। ललिता ठाकुर की कप्तानी में प्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन करके पहली बार इंडियन रेलवे को हरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वर्ष 2018 में एशियन गेम्स के तीनों कैंप तक भारतीय टीम का हिस्सा रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर स्वर्ण पदक लाने की चाह
ललिता ठाकुर का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेल कर स्वर्ण पदक लाना चाहती है। साथ ही हिमाचल की लड़कियों के लिए कबड्डी और अन्य खेलो को खेलने के लिए जोर दे रही है। वह हिमाचल प्रदेश की पहली महिला हैं, जिसे लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इससे पहले इन्हें मिल चुका है पुरस्कार
इससे पहले इस पुरस्कार से मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन, एक्ट्रेस दीया मिर्जा और कोरियोग्राफर और डांसर शक्ति मोहन को ये अवॉर्ड मिल चुका है।
खेलों इंडिया विंटर गेम्स में जौहर दिखाएंगे खिलाड़ी
वहीं एक दूसरी खबर में प्रदेश के 14 प्रतिभाशाली एथलीटों का दल नौ से 12 मार्च तक होने वाली खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे।
कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में नौ पुरुष और पांच महिला एथलीट वाली टीम तीन रोमांचक स्पर्धाओं वर्टिकल, स्प्रिंट और रिले में भाग लेगी। टीम के साथ तीन अधिकारी रवि ठाकुर, बोनी शर्मा और राजेश राणा भी टीम मैनेजर और कोच के रूप में आज काश्मीर के लिए रवाना हुए।
रवानगी से पहले टीम ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ से आशीर्वाद लिया। विधायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी। गौर हो कि विधायक ने पहले मनाली के हामटा में चयनित एथलीटों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने में सहयोग किया था।
हिमाचल स्कीमो एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंटू ने टीम के प्रदर्शन के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा हमें विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में पदक लाएंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।