Himachal Election:सिरमौर जिला के 17 पोलिंग बूथ शैडो जोन में
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग भी करवाई जा रही है। मगर जिला सिरमौर के 563 पोलिंग बूथों में से 17 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर नेटवर्क नहीं है। अकेले 14 पोलिंग बूथ नाहन विधानसभा क्षेत्र में हैं।

नाहन,जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग भी करवाई जा रही है। मगर जिला सिरमौर के 563 पोलिंग बूथों में से 17 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां पर नेटवर्क नहीं है। इन 17 पोलिंग बूथों में थे अकेले 14 पोलिंग बूथ नाहन विधानसभा क्षेत्र में हैं। जहां पर वेबकास्टिंग करवाना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में 14 पोलिंग बूथों पर किसी भी कंपनी के मोबाइल सिग्नल की सुविधा मौजूद नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि नाहन जिला सिरमौर का मुख्यालय हैं। बावजूद इसके जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले नाहन विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल के सबसे बुरे हाल हैं।
ये क्षेत्र शामिल हैं शैडो जोन में
शिलाई, पच्छाद व श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र दुर्गम इलाकों में माने जाते हैं। बावजूद इसके पच्छाद व श्रीरेणुका जी में 1-1 पोलिंग बूथ ही शैडो जोन में शामिल है। जबकि शिलाई का कोई भी पोलिंग बूथ ऐसा नहीं हैं, जहां पर मोबाइल सिग्नल न हो। वहीं, पांवटा साहिब में भी एक पोलिंग बूथ शैडो जोन की श्रेणी में आता है। नाहन के 14 शैडो जोन को मिलाकर जिले में कुल 17 जोन इस श्रेणी के हैं।
शैडो जोन पर ऐसे होंगी मतदान प्रक्रिया
सिरमौर जिले के 17 शैडो जोन पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से करवाने के मकसद से स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति होगी। चूंकि शैडो जोन पोलिंग बूथों पर इंटरनेट या मोबाइल सिग्नल आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। लिहाजा यहां मतदान प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी, स्टील या मोबाइल से ही पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी की जा सकेगी।
यहां नहीं मोबाइल नेटवर्क
नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत शैडो जोन की श्रेणी में आने वाले 14 पोलिंग बूथों में 56/22-धगेड़ा, 56/23-दधोग, 56/25 रामा, 56/26-रेन पिरगड़ी, 56/70-खरकों, 56/87 मातर, 56/88 संभालका, 56/89 नलका, 56/90 भागतांवाला, 56/92 हरिपुर, 56/93 झील बांकाबाड़ा, 56/94 लोहगढ़, 56/120 पल्होड़ी-1 व 56/121 पल्होड़ी-2 शामिल हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है।
295 पोलिंग बूथों की होगी वैबकास्टिंग
जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 563 पोलिंग बूथों में से 295 पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग होगी। इसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 56, नाहन में 60, श्रीरेणुका जी में 62, पांवटा साहिब में 66 व शिलाई में 51 पोलिंग बूथ शामिल हैं। 295 पोलिंग बूथों पर होने वाली वेबकास्टिंग के माध्यम से कोई भी अधिकारी या फिर व्यक्ति मतदान प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे।
ये कहना है तहसीलदार का
जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन के तहसीलदार वेद कुमार शर्मा ने कहा कि सिरमौर जिला में 17 शैडो जोन है। यहां पर वीडियोग्राफी और स्टील फोटोग्राफी से मतदान में पारदर्शिता बरती जाएगी। वैबकास्टिंग संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर ही होगी, ताकि संबंधित क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।