Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: कोलार में बस और कार की भयंकर टक्कर, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे; तीन लोग घायल

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 12:52 PM (IST)

    Himachal Accident हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बुधवार को बस और कार की टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायल चालक को चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब एसएसबी की बस नंबर शिमला के रामपुर के सराहां में जवानों को छोड़ने छोड़कर वापस यूपी के पीलीभीत जा रही थी।

    Hero Image
    Himachal Accident: कोलर में बस और कार की भयंकर टक्कर

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब कालाअंब एनएच 07 पर कोलार में बुधवार को एसएसबी की बस और स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।

    कार की हुई टक्कर

    माजरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी की बस नंबर (यूपी32बीजी7802) शिमला जिला के रामपुर के सराहां में जवानों को छोड़ने छोड़कर वापिस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जा रही थी कि कोलार के समीप एक कार से उसकी टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवारों को मामूली चोटें लगी हैं

    कार नंबर (यूके07एफसी 8856) देहरादून से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। कार चालक 32 वर्षीय जासिफ पुत्र एमए मलिक निवासी फ्लैट नंबर 203 टावर नंबर 6 सफामोली अपार्टमेंट जम्मू तथा उसके साथ उसकी बहन 33 वर्षीय मेहरीन और साक्षी शर्मा पत्नी अभिनव राणा सेक्टर 15 ए हिसार हरियाणा को भी छोटे लगी है।

    बस चालक भी हिरासत में

    प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार देहरादून के एक कॉलेज में प्रोफेसर बताई जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल जासिफ को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

    हादसे की पुष्टि करते हुए माजरा पुलिस थाना प्रभारी प्रताप परमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस तथा कार को जब्त कर लिया गया है। बस चालक को भी हिरासत में लिया गया है। मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather News: डीजीआरई ने हिमाचल के इन पांच जिलों में हिमस्खलन की दी चेतावनी, मनाली-केलंग मार्ग बंद