सिरमौर में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन की चपेट में आने से मकान व गौशाला तबाह; एक महिला और 8 पशुओं की मौत
सिरमौर जिले में लगातार बारिश से तबाही मची है। नौहराधार तहसील के चौरास गांव में भूस्खलन से एक मकान और गौशाला तबाह हो गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ पशु भी मारे गए। पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 कच्ची डांग के पास बंद हो गया है। गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने से जटोन बैराज के सात फ्लड गेट खोले गए हैं।

जागरण संवाददाता, सिरमौर। हिमाचल के सिरमौर जिले में दो दिनों से लगातार जारी भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की नौहराधार तहसील के तहत आने वाले चौरास गांव में देर रात को भूस्खलन की चपेट में एक मकान व गौशाला आने से पूरी तरह से तबाह हो गए।
जिसमें शीला देवी पत्नी मोहनलाल निवासी चौरास की मौत हो गई तथा गौशाला में आठ पशु भी मारे जाने की सूचना है। मलबे से महिला के शव को निकालने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत दी है।
वहीं, पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 कच्ची डांग के पास बंद हो गया है। नाहन सराहां कुमारहट्टी शिमला नेशनल हाईवे गांधीग्राम के शिव मंदिर, कनलोग बनेठी में कई जगह बंद है। इसके अतिरिक्त भुरेश्वर महादेव मंदिर के समीप देर रात को बादल फटने की सूचना मिली है। जिससे कि कई खड्ड तथा नाले उफान पर हैं।
वहीं, उपतहसील नारग के देवथल के समीप गाड़ी के नाले में बह जाने की सूचना है। दो दिनों से जारी बारिश के चलते गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने से गिरी जटोन बैराज के दस में से सात फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। जिससे कि जिला के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा हो सकता है।
पांवटा साहिब उपमंडल में गिरी व यमुना नदी भी पूरे उफान पर है। जिला में लोक निर्माण विभाग की 70 से अधिक सड़कें बंद है। इन सड़कों पर 40 से अधिक हिमाचल पथ परिवहन पर निगम की बसें कई स्थानों पर फंसी हुई है।
उपायुक्त सिरमौर के निर्देशों के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद करने की सूचना देर शाम को ही जारी कर दी गई थी। जबकि अध्यापकों को घर से ही ऑनलाइन क्लासेस लगाने के निर्देश सोमवार सुबह 8:00 बजे जारी किए गए। भारी बारिश के चलते जिला के ग्रामीणों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।