Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरमौर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 3 करोड़ से अधिक का नुकसान; जल शक्ति विभाग की 20 योजनाएं बंद

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:20 PM (IST)

    सिरमौर जिले में बारिश के कारण 3 करोड़ 24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें जल शक्ति विभाग को सबसे अधिक 2 करोड़ 79 लाख रुपये की क्षति हुई है। लोक निर्माण विभाग की 20 सड़कें बंद रहीं और उन्हें 40 लाख 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ। कृषि विभाग ने किसानों की फसलों को 20 लाख रुपये का नुकसान आंका है।

    Hero Image
    सिरमौर जिला में भारी बारिश से 3 करोड़ 24 लाख का नुकसान।

    जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिले में बुधवार दिनभर व वीरवार को कुछ क्षेत्रों में हुई हल्की व तेज बारिश से 3 करोड़ 24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें सबसे अधिक नुकसान जल शक्ति विभाग का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल शक्ति विभाग की 10 पेयजल योजनाएं तथा 10 सिंचाई योजनाएं पूरी तरह से बारिश से प्रभावित हुई। जिसके चलते जल शक्ति विभाग को 2 करोड़ 79 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, लोग निर्माण विभाग की 20 सड़के वीरवार को भी बंद रही।

    लोक निर्माण विभाग को 40 लाख 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, कृषि विभाग ने जिला सिरमौर के किसानों को टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रांस बीन व मक्की आदि फसलों का 20 लाख रुपये का नुकसान आंका है।

    संगड़ाह उपमंडल में राकेश कुमार का पालतू घोड़ा बारिश से मरने के कारण 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मौजा मोहराड में फकरी चंद के कच्चे मकान को 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

    जबकि संगडाह उपमंडल में देवेंद्र कुमार के पक्के मकान को ढाई लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। वही ददाहु तहसील के द्राबिल निवासी जीत सिंह के मकान को 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।