Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: रोजगार का सुनहरा मौका, सिरमौर की कंपनियों में निकली बंपर भर्ती; इन डॉक्‍यूमेंट्स के साथ करें एप्‍लाई

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 12:05 PM (IST)

    Himachal Jobs News हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की कंपनियों में बंपर भर्ती निकली हैं। जिला रोजगार विभाग सिरमौर के माध्यम से इस माह 661 पद भरे जाएंगे। कई पदों के लिए 12 जून को रोजगार उपकार्यालय सराहां 15 जून को राजगढ़ 18 जून को संगडाह व 21 जून को शिलाई में भर्ती शिविरों लगेंगे। 13 जून को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू होंगे।

    Hero Image
    रोजगार का सुनहरा मौका, सिरमौर की कंपनियों में निकली बंपर भर्ती

    जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Jobs Opportunity: जिला सिरमौर के उद्योगों सहित सिक्योरिटी कंपनी में बंपर भर्ती निकली है। जिला रोजगार विभाग सिरमौर के माध्यम से इस माह 661 पद भरे जाएंगे।

    जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लिमिटेड खैरी कालाअंब में पांचवीं पास से स्नातक प्रशिक्षु हेल्पर, काप्स वाइंडिंग आपरेटर, प्राइमरी व सेकेंडरी टीएफओ आपरेटर, एमटी व एलटी आपरेटर, एचएसडब्लू आपरेटर, हाई ब्लकिंग आपरेटर, पीओवाइ व एफडीवाइ आपरेटर के 300 पद भरे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दस्‍तावेजों को साथ लाएं

    इन पदों के लिए 12 जून को रोजगार उपकार्यालय सराहां, 15 जून को राजगढ़, 18 जून को संगडाह व 21 जून को शिलाई में भर्ती शिविरों लगेंगे। 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाणपत्र लेकर सुबह 10 बजे पहुंचें। मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स लिमिटेड कालाअंब में रोलिंग मिल हेल्पर, लुहार, शापर मेन, फायरमैन, सुपरवाइजर, वेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन विभिन्न प्रकार के 261 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड में बदलाव, अब इस नए नाम से जाना जाएगा SJPNL

    रोजगार कार्यालय में होंगे कैंपस इंटरव्‍यू

    इसके लिए 13 जून को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू होंगे। मैसर्ज सिस (एसआइएस) इंडिया लिमिटेड बिलासपुर प्रदेशभर में 100 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरेगी। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 24 जून, रोजगार उपकार्यालय पांवटा साहिब में 25 जून व रोजगार उपकार्यालय सराहां में 26 जून को भर्ती शिविर होंगे।

    इन पदों के लिए ये दी जाएगी सैलेरी

    सुरक्षा जवान के पद के लिए न्यूनतम वेतन 16,500 से 19,500 रुपये और सुपरवाइजर पद के लिए 18,000 से 22,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं से स्नातक व भार 45 से 90 किलोग्राम होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना के बाद कंगना रनौत की हिमाचल पुलिस से अपील, पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

    इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के दसवीं, जमा दो व आइटीआइ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाणपत्र लेकर 13 जून को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंचे।