Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पांवटा साहिब में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टरों से वसूला एक लाख से अधिक का जुर्माना

    Updated: Fri, 30 May 2025 04:51 PM (IST)

    जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी की। दो टीमों ने 6 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और 1.27 लाख रुपये क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांवटा साहिब में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन रोकने के लिए वीरवार व शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान वन विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने 6 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा। साथ ही इन पर वन विभाग की टीम ने 1.27 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांवटा साहिब वन विभाग की ग्रुप पेट्रोलिंग ने छापा मारा। मौके पर 2.35 मिट्रिक टन अनग्रेडेड पत्थर और गटका ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों पर 56038 का जुर्माना लगाया गया। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर इंदर सिंह, वन रक्षक अनिल कुमार, विजय कुमार, दर्शन, प्रताप सिंह और छछेती और गोरखपुर ब्लॉक के कैलाश गार्ड शामिल हैं।

    वहीं, दूसरी टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा साहिब के नेतृव में मतरालियों व रामपुरघाट में अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टरों को मौके पर पकड़ा। जिनसे 71 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

    वन विभाग की इस टीम में वनखंड अधिकारी पांवटा सुमंत कुमार, वन रक्षक अनवर चौहान अतिरिक्त कार्यभार वन खंड खारा ब्लॉक, वन रक्षक संदीप, रणबीर सिंह, अजय, रतन शर्मा, अनीता, सीमा व वनकर्मी कीर्तन पाल मौजूद रहे। जिला सिरमौर के वन वृत्त नाहन के अरण्यपाल वसंत किरण बाबू ने ट्रैक्टरों पर जुर्माना लगाने की पुष्टि की है।