महामाया श्रीबाला सुंदरी को चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं ने अर्पित किए 2 करोड़ 37 लाख रुपए व सोना चांदी
उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया श्री बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने माता को 2 करोड़ 37 लाख 71 हजार 760 अर्पित किए। 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नाहन, जागरण संवाददाता : उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया श्री बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने माता को 2 करोड़ 37 लाख 71 हजार 760 अर्पित किए। 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दस लाख भक्तों ने 15 दिनों में माता को करोड़ों रुपए के साथ 30 किलो 539 ग्राम चांदी तथा 187 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना अर्पित किया।
चौदस के दिन 98 लाख लोगों ने किए दर्शन
15 दिवसीय नवरात्री मेले में उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित अनेक राज्य से श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर सुख शांति के समय कामना की। नवरात्रि मेले में सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ प्रथम, सातवें, आठवें, और नवमी नवरात्रि के साथ-साथ चौदस को देखने को मिली। चौदस को सबसे अधिक 98 हजार लोगों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
2 करोड़ से अधिक राशि अर्पित
महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले में दस लाख से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन कर 2 करोड़ 37 लाख रुपए से अधिक की राशि अर्पित की। इसके साथ ही सोना चांदी भी भेंट किया है। मेले के अंतिम दिन वीरवार को त्रिलोकपुर में दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही नवरात्र मेला संपन्न होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।