Sirmaur News: पांवटा साहिब में कार में मिला युवक का शव, गाड़ी में मिला नशे का इंजेक्शन
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। 27 वर्षीय मयंक गुप्ता अपनी कार में मृत मिले। पुलिस को कार में एक इंजेक्शन भी मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मयंक नशे का आदी था और नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कार में मृत अवस्था में मिला।
मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय मयंक गुप्ता पुत्र हरिपाल गुप्ता निवासी जामनीवाला रोड बद्रीपुर पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस में जब कार को चेक किया तो गाड़ी के गेयर के साथ रखा एक इंजेक्शन भी मिला है। पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मयंक गुप्ता नशा करने का आदि था, जो कई बार नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने युवक की मौत की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।