'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखने वाले सुलेमान को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा, PM मोदी पर भी की थी अभद्र टिप्पणी
पांवटा साहिब में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी सुलेमान को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है जिसके चलते पुलिस उसके सोशल मीडिया अकाउंट और उससे जुड़े लोगों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नाहन। पांवटा साहिब में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के आरोपी सुलेमान को अदालत में चार दिन के पुलिस डिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज है। उधर पुलिस टीम आरोपी सुलेमान से जुड़े लोगों और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने में जुट गई है।
पांवटा साहिब में स्थानीय पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 27 मई को देशद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की भनक लगने पर आरोपी पांवटा साहिब से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। रविवार शाम को आरोपी के पांवटा साहिब से गिरफ्तार कर लिया गया।
सुनेमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखी पोस्ट डाली थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो भी लगी थी। आरोप है कि सुलेमान ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ ही आम जनमानस की भावनाओं को भड़काने वाली भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट डाली थी। सुलेमान अब्दुल्लगढ़ तहसील बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है।
स्थानीय हिंदूवादी संगठनों को शक है कि सुलेमान के तार उत्तर प्रदेश में देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित लोगों से भी जुड़े हैं। लिहाजा सुलेमान से जुड़े मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है। पांवटा साहिब में भी सुलेमान के साथ कुछ और लोगों के जुड़े होने की आशंका है।
उधर जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड की पुष्टि करते हुए बताया कि सुलेमान के खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।