Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा असुरक्षित भवन से छुटकारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 09:20 PM (IST)

    शिक्षा विभाग ने चांडोग स्कूल के भवन के लिए बजट जारी कर दिया है।

    Hero Image
    विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा असुरक्षित भवन से छुटकारा

    -चित्र सहित

    -जागरण प्रभाव

    -शिक्षा विभाग ने चांडोग स्कूल के भवन की मरम्मत के लिए जारी किए पांच लाख रुपये राजन पुंडीर, नाहन

    सिरमौर जिला के शिक्षा खंड सराहां के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालय चांडोग के असुरक्षित भवन से विद्यार्थियों को जल्द छुटकारा मिलेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूल की मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। दैनिक जागरण ने चांडोग स्कूल की जर्जर हालत के संबंध में सात जनवरी को खतरे में नौनिहाल-छत से गिरा प्लास्टर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया तथा इसे प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया गया। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक पाठशाला चांडोग में अध्ययनरत 40 बच्चों के भविष्य को देखते हुए पांच लाख रुपये स्कूल की छत को दोबारा बनाने के लिए जारी किए हैं। अब प्राथमिक पाठशाला चांडोग के जर्जर हालत में पहुंच चुके भवन की छत को तोड़ा जाएगा। तीन कमरों की इस पाठशाला के भवन पर दोबारा छत बनाई जाएगी ताकि विद्यार्थी सुरक्षित रहकर शिक्षा ग्रहण कर सकें।

    स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आग्रह किया गया था कि स्कूल की जर्जर हालत के लिए बजट जारी किया जाए। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।

    स्कूल प्रबंधन समिति चांडोग के अध्यक्ष भेखानंद ने बताया कि एक दिन पहले ही कनिष्ठ अभियंता ने स्कूल का निरीक्षण किया था। वहीं, शिक्षा खंड सराहां के बीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि चांडोग स्कूल भवन की छत को दोबारा बनाने के लिए पांच लाख रुपये का बजट शिक्षा विभाग ने जारी किया है।