हिमाचल: एक ही महिला से शादी करने वाले दोनों भाइयों ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, रिश्ते पर खुलकर की बात; बताया क्या था विवाह का उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दो भाइयों प्रदीप और कपिल नेगी ने सुनीता चौहान से शादी की है और इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सिरमौरी जोड़ीदार भाई फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में उन्होंने हट्टी वंश की सदियों पुरानी जोड़ीदारी प्रथा पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि यह शादी उनकी रजामंदी से हुई है और इससे किसी को कोई शिकायत नहीं है।

डिजिटल डेस्क, सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दो भाइयों ने एक ही महिला से शादी करने के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रदीप नेगी और कपिल नेगी दोनों भाइयों ने सुनीता चौहान नामक महिला से शादी की थी।
उन्होंने 'सिरमौरी जोड़ीदार भाई' फेसबुक पर वीडियो जारी कर पहली बार अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें हट्टी वंश की सदियों पुरानी परंपरा पर गर्व है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 'जोड़ीदारी' के महत्व को रेखांकित करता है।
घाटी में होती रहती हैं ऐसी शादियां
प्रदीप नेगी ने कहा कि जोड़ीदारी प्रथा सदियों से चली आ रही है। पहले से भी चलती आई है और आगे भी चलती रहेगी। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जौनसार-बावर में में भी यह प्रथा चालू है। घाटी में ऐसी शादियां होती रहती हैं।
वहीं, उसके भाई कपिल नेगी ने कहा कि कोई जोर जबरदस्ती से नहीं, बल्कि अपनी रजामंदी से ये शादी हुई है। इस शादी से हम भाइयों सहमत हैं। हमारा परिवार, समुदाय और गांव भी पूरी तरह से सहमत है। किसी को कोई एतराज नहीं है।
आगे भी देते रहेंगे कल्चर को बढ़ावा
जो लोग हमारे कल्चर को नहीं जानते हैं, वो भी हमें गालियां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं उनलोगों से कहना चाहता हूं कि हमने कोई गलती नहीं की है और ना ही कोई पाप किया है।
हमलोग अपनी लाइफ में खुश हैं, और खुशी से जी रहे हैं। हम अपने कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। जो लोग हमें सपोर्ट कर रहे हैं, उनका तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि यह कुप्रथा कैसे हो सकती है, न मुझे, न मेरे भाई और ना ही मेरी पत्नी को इससे शिकायत है।
हम लोगों की रजामंदी से हुई है तो यह कुप्रथा कैसे हुई। यह हमारी संस्कृति है। हम दोनों भाई हमेशा साथ रहे। हम दोनों के बीच कोई विवाद ना हो। हमारा प्यार साथ रहे। यही हमारा मकसद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।