Himachal News: सिरमौर में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 महिला समेत चार लोग घायल; रास्ते को लेकर चले लाठी-डंडे
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में रास्ते के निर्माण को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। घायलों का इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में रास्ते के निर्माण को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। करीब एक दर्जन ग्रामीणों के बीच लाठी-डंडे चले। इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति खाई में भी लुढ़क गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। यह वारदात राजगढ़ उपमंडल के पबियाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, अमरदत्त पबियाना ने नाले के साथ जेसीबी लगाकर रास्ते का निर्माण कर रहा था, जबकि दूसरे पक्ष का यह कहना था कि जो रास्ते बनाया जा रहा है, उसमें वह घास काटते आ रहे हैं और ये जमीन उनकी है।
रास्ते के निर्माण को लेकर मारपीट शुरू
रास्ते के निर्माण के बीच इसी बात को लेकर दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक दूसरे पर डंडों से प्रहार किए जा रहे हैं।
यहां तक की लड़ते-लड़ते एक व्यक्ति रास्ते के साथ खाई में भी लुढ़क गया और दूसरा व्यक्ति नीचे पहुंचकर भी उससे मारपीट कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया है और जमीन से संबंधित कागजात मांगे गए है।
इस घटना में अमर दत्त, मस्त राम, रेशमा व सुलेखा घायल हुई है। पुलिस के अनुसार घायलों को राजगढ़ से सोलन अस्पताल रेफर किया गया है, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। सोमवार दोपहर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मामले की गहनता से जांच कर रही है
राजगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ राजविंदर सिंह ने बताया कि वीडियो दोनों गुटों के बीच मारपीट का ही है। 4 लोग घायल हुए हैं, वह पुलिस टीम सहित मौके पर मौजूद हैं। राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि यह पता चल सके कि जमीन किसकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।