Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के निशानेबाजों ने किया कमाल, अंश चौधरी व मीनाक्षी शर्मा ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:34 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब धौलाकुआं के निशानेबाजों अंश चौधरी और मीनाक्षी शर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए सिरमौर के अंश चौधरी व मीनाक्षी शर्मा ने किया क्वालीफाई।

     जागरण संवाददाता, नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब धौलाकुआं के दो निशानेबाजों अंश चौधरी और मीनाक्षी शर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी (क्रमशः पुरुष और महिला) में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब धौलाकुआं के अध्यक्ष एवं आईआरबीएन छठी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भागमल ठाकुर ने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 1 से 10 जुलाई तक आयोजित हो रही इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब धौलाकुआं के क्लब कोच सुरेश चौहान ने बताया कि अंश चौधरी और मीनाक्षी शर्मा ने यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, समर्पण और हिमाचल प्रदेश के युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

    कमांडिंग ऑफिसर भागमल ठाकुर ने बताया कि क्लब शूटिंग कोच सुरेश चौहान के मार्गदर्शन में क्लब युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है, उन्हें उचित प्रशिक्षण और नशे से दूर रहने और अन्य नकारात्मक प्रभावों से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहा है।

    जहां एयर राइफल स्पर्धाओं में यह उल्लेखनीय सफलता देखी गई है, वहीं पिस्टल स्पर्धाओं के लिए चयन मैच अभी भी लंबित हैं। सुरेश चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्लब को पूरा भरोसा है कि उसके निशानेबाज इन खेलों में भी दमदार प्रदर्शन करते रहेंगे।

    हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, अनुशासन बनाने और राज्य में एक स्वस्थ, नशा मुक्त युवा समुदाय का समर्थन करने के अपने मिशन के लिए समर्पित है।