सिरमौर में बोलेरो ने 5 साल के बच्चे को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम एक बोलेरो गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। रामचन्द्र नामक एक व्यक्ति जो बांगरण चौक में दुकान चलाते हैं ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांशु सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि की है।
जागरण संवाददाता, नाहन (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम को एक बोलेरो गाड़ी ने 5 साल के बालक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल बालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
पांवटा साहिब पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचन्द्र पुत्र किशन लाल निवासी गांव व डाकघर राजल देशर तहसील रतनगढ जिला चूरु राजस्थान ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से पांवटा साहिब में रहता है तथा बांगरण चौक में करियाना एवं सब्जियों की दुकान चलाता है।
शनिवार को समय करीब 8 बजे रात यह अपनी दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। तो उसी दौरान इसकी बेटी संजना तथा उसकी सहेली डोलु दोनो सड़क के दूसरी छोर की तरफ सड़क क्रॉस करके निकल गई। उसी दौरान उनका बेटा दिव्याशुं उम्र 5 वर्ष, ने भी उनके पीछे-पीछे सड़क क्रॉस करने के लिए चल पड़ा।
उसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी सफेद रंग नंबर HP17J-4111 जो पांवटा साहिब की तरफ से आई और दिव्यांशु को उक्त गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिस कारण दिव्याशुं सड़क पर गिर गया, जिसके सिर पर व मुंह पर चोटें आई तथा काफी खून बह गया। उसी दौरान गाड़ी चालक भी मौके पर रुक गया और तुरन्त ही इसके पास आया।
गाड़ी चालक प्रवीण ने उनके घायल बेटे को अपनी गाड़ी में पावंटा साहिब अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जब डॉक्टर ने बालक की जांच की तबतक उसका दम टूट चुका था। उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, पांवटा साहिब पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने हादसे में बालक की मौत की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।