Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nahan में पकड़ी गई 20 हजार लीटर लाहन, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 6.15 लाख रुपए का मादक पदार्थ किया नष्ट

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 07:42 PM (IST)

    राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पांवटा साहिब उपमंडल में 20500 लीटर लाहन पकड़ कर नष्ट (20 Thousand Liters of Lahan Destroyed) की। जिसका बाजार मूल्य 6.15 लाख रुपए बनता है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उपायुक्त हिमांशु आर. पंवर ने बताया कि अवैध शराब पकड़ने के लिए आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी डा. यूनुस खान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था।

    Hero Image
    राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 6.15 लाख रुपए क लाहन की नष्ट, फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State and Excise Department) की टीम ने पांवटा साहिब उपमंडल में 20500 लीटर लाहन पकड़ कर नष्ट (20 Thousand Liters of Lahan Destroyed) की। जिसका बाजार मूल्य 6.15 लाख रुपए बनता है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उपायुक्त हिमांशु आर. पंवर ने बताया कि अवैध शराब पकड़ने के लिए आयुक्त  राज्य कर एवं आबकारी डा. यूनुस खान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 किलोमीटर जंगलों में जाकर हाथ लगी लाहन

    इस टीम में संदीप अत्री एसीएसटीआई (अबकारी), एएसटीईओ (अबकारी) भूपेंद्र सिंह,  एएसटीईओ सतौन सन्नी वर्मा, एएसटीईओ पांवटा-1 धनीराम, एएसटीईओ पांवटा-2 राम पाल अदि की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की भटिटयां व उनसे जुड़े लोगों को पकड़ने हेतु पांवटा क्षेत्र के टोका नगला स्थान पर घने जंगलों में करीब 5 किलोमीटर अंदर तक ट्रैकिंग करने के उपरांत यह सफलता प्राप्त हुई है। 

    6.15 लाख रुपये की लाहन नष्ट

    घने जंगल में अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब निकालने के लिये चल रही तीन भटिटयों का पता चला जो दूर-दूर स्थित थीं। पांवटा साहिब उपमंडल के टोका नगला नामक स्थान पर अलग-अलग जगहों से करीब 20500 लीटर अवैध शराब (लाहन) पकड़ी गई है, जिसकी कीमत लगभग 6.15 लाख रुपये बनती है। हिमांशु पंवर ने बताया कि पहले स्थान पर आग पर रखे गए ड्रमों  और फर्मेंटेशन के लिए रखे के अन्य ड्रमों और तालाबों में रखी गई लाहन का पता चला।  

    मौके पर ही नष्ट कर दी गई शराब

    यहां पकड़े गये लाहन की अनुमानित मात्रा 7000 लीटर है। पहली भट्टी से लगभग 1 किलोमीटर दूर दूसरी भट्टी पर लगभग 4000 लीटर लाहन पकड़ी गई। इसके बाद टीम को तीसरी चालू भट्टी का पता चला जो सबसे बड़ी थी। यहां भी लाहन को अलग-अलग ड्रमों व तालाबों में आग पर फर्मेंटेशन के लिए रखा गया था। यहां पकड़े गये लाहन की अनुमानित मात्रा 9500 लीटर है। पकड़ी सारी शराब (लाहन) को विधिवत वीडियोग्राफी के उपरांत मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।  

    हिमांशु पंवर ने बताया कि यह सभी भटिटयां घने जंगलों में नदी के किनारे स्थित थीं और उन तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शराब तस्करों और अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

    Also Read: Himachal News: अब पर्यटक बसों और विशेष सड़क कर कम करेगी प्रदेश सरकार, सीएम सुक्खू ने लिया फैसला

    comedy show banner