Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: युवा कांग्रेस का ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, BJP कार्यालय का लगाया बैनर; केंद्र के खिलाफ नारेबाजी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 05:18 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाने का विरोध किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने ईडी को भाजपा की कठपुतली बताया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के साथ खड़ी है।

    Hero Image
    ईडी कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के गेट पर भाजपा कार्यालय का बैनर लगाया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में झूठा आरोप पत्र दायर किया है उसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया है।

    युवा कांग्रेस राज्य अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने ईडी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने आरोप पत्र दायर किया है वह समझ से परे है। नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के स्वामित्व का समाचार पत्र है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

    बदले की भावना से कार्रवाई

    उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार की कठपुतली बन कर रह गई है और भाजपा जब चाहे अपने विरोधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ईडी के माध्यम से करवा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को निशाना बना रही है जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

    राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को बिना किसी डर के हर मुद्दे पर घेरते हैं इसलिए बदले की भावना से उनपर करवाई की जा रही है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और देश की जनता सब देख रही है।

    छत्तर ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलने की हिम्मत रखते है और यही कारण है कि केंद्र सरकार उनकी इस आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

    गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश

    ईडी ने 12 साल बाद नेशनल हेराल्ड मामले में झूठे आरोप लगा कर गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है, इसमें उसे कोई सफलता नहीं मिलेगी। गांधी परिवार का देश की आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईडी की इस कार्रवाई की निंदा करती है और कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ गांधी परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पूनम चोपड़ा, प्रदेश महासचिव आर्यन चौहान व डॉ. रंजीत वर्मा, प्रदेश सचिव तुषार स्तान, योगेश ठाकुर, मन्नत मेहता, नविषेक, सानिध्य, आवेश, चुन्नी लाल, अतुल धानटा, गगन रक्तटा, हरीश कायथ, प्रकाश कन्याल, अरुण ठाकुर, दीपक, अमन, सुधीर व अन्य काई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।