Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी शिमला में रही योग की धूम

    By Neeraj Kumar AzadEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 02:54 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज समूची राजधानी में माहौल सुबह से ही योगमय बन गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज समूची राजधानी में माहौल सुबह से ही योगमय बन गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिमला के विकास नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदेश भाजपा द्वारा विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इसके अलावा राज भवन शिमला में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, दयानंद पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, एजी आफिस, अनाडेल ग्राउंड में सेना और आइटीबीपी के जवानों ने योग किया। सभी स्थानों में सुबह छह बजे की लोग जुट गए और योग करना शुरू कर दिया। सभी आयु वर्ग के लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। जहां बच्चों ने योग क्रियाओं में रुचि दिखाई वहीं बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए केंद्र सरकार के आयुष विभाग के प्रदर्शन के मॉड्यूल को आधार बनाकर यह दिवस मनाया गया। करीब एक घंटे के समारोह के दौरान युवाओं ने योग क्रियाएं की। ठियोग के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल में एनएसएस की छात्राओं ने स्कूल परिसर में योग किया। स्कूल के शारीरिक शिक्षक द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को योग के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने खुलकर मनाया योग दिवस
    राजधानी शिमला में भाजपा नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने योग दिवस में खास सूची दिखाई। सोमवार से ही भाजपा कार्यकर्ता योग दिवस की तैयारियों में जुटे थे। मंगलवार को सुबह पांच बजे ही कार्यकर्ता सरस्वती विद्या मंदिर में जुट गए और करीब छह बजे से योग क्रियाएं शुरू कर दी।