Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला व मंडी में होंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई मुकाबले

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Feb 2018 03:01 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में व‌र्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) मुकाबले करवाने का

    शिमला व मंडी में होंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई मुकाबले

    राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में व‌र्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) मुकाबले करवाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस संबंध में चंडीगढ़ में रेसलर दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली से मुलाकात की। खली ने चैंपियनशिप करवाने के लिए सहमति दे दी है। मंत्री ने इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी फोन पर बातचीत की। प्रदेश सरकार विधानसभा के बजट सत्र के बाद 20 से 30 अप्रैल के बीच मुकाबले करवाएगी। अब दो जगह मंडी के पड्डल मैदान व शिमला मुकाबले करवाए जाएंगे। सरकार शिमला के आसपास ऐसी जगह तलाश रही है, जहां लाखों दर्शक आ सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    हिमाचली बेटे की हुई अनदेखी

    जयराम सरकार का मानना है कि ग्रेट खली हिमाचल का बेटा है, लेकिन आज तक की सरकारों ने इस बेटे को अपने राज्य में मान-सम्मान नहीं दिया। खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से हुई बातचीत में रेसलर दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली नाराजगी जताई है। सिरमौर धिराईना के रहने वाले दलीप सिंह ने कहा कि उन्होंने अमेरिका में वॉलीवुड की ऑफर ठुकराई। रेसलिंग के अनुबंध ठुकराए पर भारत खासकर हिमाचल सरकार ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। इस कारण दूसरे राज्यों में अकादमी खोलनी पड़ी।

    ----------

    खली के तैयार किए पहलवान दिखाएंगे दम

    हिमाचल में वे पहलवान भी फ्री स्टाइल चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे, जिन्हें खली ने तराशा है। इनमें कुछ पहलवान तो दलीप राणा से भी लंबे कद के हैं। इनके अलावा ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय रेसलर भी चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

    ----------

    ग्रेट खली के साथ चंडीगढ़ में बैठक हुई। मैंने उनकी मुख्यमंत्री के साथ भी बात करवाई। आज तक किसी भी राज्य सरकार ने उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया। अब सरकार प्रदेश में दो जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई मुकाबले करवाएगी। अप्रैल में 20 से 30 तक इसे आयोजित किया जाएगा। जितने बजट में एक चैंपियनशिप होती है, उतने में दो करवाई जाएंगी।

    -गोविंद ठाकुर, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री।