Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी के मौसम में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आपकी आंखों पर पड़ सकता है भारी, डॉक्टर की सलाह न मानी तो होगी दिक्कत

    By Shikha Verma Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Thu, 27 Nov 2025 06:24 AM (IST)

    सर्दी में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आँखों के लिए हानिकारक है। इससे आँखों में सूखापन और जलन हो सकती है। डॉक्टरों की सलाह है कि हीटर का कम इस्तेमाल करें और कमरे में नमी बनाए रखें। आँखों को स्वस्थ रखने के लिए पानी खूब पिएं और सावधानियां बरतें।

    Hero Image

    हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आंखों के लिए नुकसानदायी है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। नवंबर के खत्म होते ही शहर में सर्दी बढ़ती जा रही है। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में हीटर व ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके इस्तेमाल से सर्दी से राहत तो मिल रही है, लेकिन सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इससे आंखों में नमी सूखने, आंखों में जलन, भारीपन की परेशानी लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

    हीटर व ब्लोअर की गर्म हवा सीधे आंखों में पड़ने से परेशानी बढ़ा रही है और आंखों की नमी सूख रही है। आइजीएमसी में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 250 से 300 मरीज उपचार करवाने पहुंच रहे हैं। इनमें 10 से 15 मरीज हीटर से होने वाली परेशानी को लेकर आ रहे हैं। 

    आंखों में सूखापन (ड्राइनेस) एक सामान्य समस्या है, लेकिन कई बार ये किसी व्यक्ति के जीवन स्तर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। मौसम का असर सबसे ज्यादा आंखों पर ही पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी में बढ़ती है ड्राइनेस की समस्या

    मौसम, हीटिंग, ठंडी और तेज हवाएं सीधे चेहरे पर लगती हैं। इसकी वजह से आंखें सूखी हो जाती हैं। सर्दियों में हीटिंग की वजह से भी ड्राइनेस की समस्या हो जाती है। सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं। पानी कम पीने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेशन नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से आंखों में सूखेपन की समस्या हो सकती है।

    सूखेपन को खत्म करने के लिए समय पर पीएं पानी

    आंखों के सूखेपन को खत्म करने के लिए समय पर पानी पीना चाहिए। आंखों में सूखापन होने पर खुजली व जलन होती है। ऐसे में आंखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। ठंडी हवाएं भी आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं। सर्द हवाओं के साथ धूल के कण व जहरीला धुआं आंखों में चला जाता है। इसकी वजह से आंखों में सूखेपन की समस्या हो सकती है।

    बचाव के उपाय

    पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, इससे आंखों का सूखापन, जलन होना और खुजली आदि समस्याओं से बच सकेंगे। घर से बाहर निकलते समय चश्मा जरूर लगाएं। घर व कार्यालय में काम करते समय अच्छी रोशनी हो इसका ध्यान रखें। पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों का सेवन करें। 

    यह भी पढ़ें: शादी का सीजन और AI बने साइबर अपराधियों का नया हथियार, मैरिज कार्ड से भी हो रही ठगी; 6 सावधानियां बरत रहें सुरक्षित

    आंखों पर पड़ रहा सीधा असर 

    आइजीएमसी में नेत्र रोग विभाग के चिकित्सक डॉक्टर प्रवीन पंवर ने कहा कि सर्दियों में लोग हीटर बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस कारण लोगों में बहुत ज्यादा सूखेपन की समस्या देखने को मिल रही है। सूखेपन का सबसे बड़ा कारण मौसम, हीटिंग व मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल है। इसका सीधा असर लोगों की आंखों पर पड़ रहा है। लोगों को हीटर का कम ही इस्तेमाल करना चाहिए। यदि हीटर लगाया है तो उसे आंखों के नजदीक न रखें और ज्यादा देर तक नजदीक न बैठें।