Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह‍िमाचल: बारिश, बर्फबारी से फिर बढ़ेगी ठंड

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 04:01 PM (IST)

    ह‍िमाचल प्रदेश में फ‍िर से बार‍िश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम व‍िभाग के अनुसार आगामी तीन द‍िन तक मौसम के तेवर ऐसे ही रहेंगे।

    ह‍िमाचल: बारिश, बर्फबारी से फिर बढ़ेगी ठंड

    शिमला [जेएनएन]: हिमाचल प्रदेश में मौसम की अनिश्चितता इस बार लोगों की कड़ी परीक्षा लेगा। चौबीस घंटे से राज्य में मौसम के तेवर कड़े बने हुए है। आने वाले दिनों में भी भारी हिमपात के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी पाकिस्तान से हवाएं सक्रिय हुई है जिसके प्रभाव से भारी बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों मे सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान मे बादल छा गए और कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश होने लगी। वहीं आज सोमवार सुबह से भी जिला कांगड़ा सहित कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पश्चिमी हवाएं सक्रिय, हिमाचल में फिर बर्फबारी

    इसके अलावा तेज ठंडी हवाएं चलती रही। कुछ क्षेत्रों में शाम के समय अच्छी बारिश भी रिकार्ड की गई, जबकि केलंग में तीन सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई। भरमौर में 10, केलंग में चार और चंबा में दो मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक मौसम के तेवर कड़े रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश तो अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। इससे प्रदेश में तापमान में एक बार फिर से गिरावट आने की संभावना है। चौबीस घंटो के दौरान प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नही आया है। अधिकतम तापमान ऊना में 31.0 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान केलंग 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: