Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: शिमला में मौसम ने ली फिर करवट, कुफरी में हिमपात; जानें कैसा है आज का मौसम

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 08:23 AM (IST)

    Himachal Weather News प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। बता दें पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी हुई। पर्यटकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। नौहराधार व हरिपुरधार में छह से सात इंच बर्फबारी हुई। चूड़धार में न्यूनतम तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट आई है।

    Hero Image
    Himachal Weather: शिमला में मौसम ने ली फिर करवट, कुफरी में हिमपात। फाइल फोटो

    जागरण टीम, शिमला/नाहन। राजधानी शिमला में शनिवार शाम मौसम ने करवट बदली। शिमला में बर्फ के फाहे गिरे। पर्यटन स्थल कुफरी में हिमपात हुआ। इससे सैलानियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

    चूड़धार चोटी पर देर शाम तक एक फीट हुआ हिमपात 

    सिरमौर जिला में शनिवार दोपहर बाद ऊपरी क्षेत्र चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार, गाताधार सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात शुरू हुआ। जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर देर शाम तक एक फीट हिमपात हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौहराधार और हरिपुरधार में छह से सात इंच हिमपात

    नौहराधार व हरिपुरधार में छह से सात इंच हिमपात हुआ।देर शाम तक हिमपात का सिलसिला जारी रहा। किसान और बागवान अभी वर्षा व हिमपात कम होने से मायूस हैं। अब तक जमीन में पूरी नमी नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुसीबत, पार्टी पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा; जानें वजह?

    वाहनों की आवाजाही रही ठप

    चूड़धार में न्यूनतम तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस रहा।हिमपात के कारण क्षेत्र के कई संपर्क मार्गो पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।

    सोलन-मिनस और हरिपुरधार-नाहन मार्ग सहित मुख्य मार्गो पर यातायात सामान्य रहा। हिमपात के कारण तापमान में आई भारी गिरावट के कारण जिला में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।

    यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनना है तो कस लें कमर, हिमाचल में इन पदों के लिए हो रही हैं भर्तियां; ऐसे करें अप्लाई

    comedy show banner