Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह‍िमाचल में 10 से बार‍िश व बर्फबारी के आसार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 04:03 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 10 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी हवाएं सक्रिय होंगी और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो मे बारिश के साथ बर्फबारी की उम्मीद जगी है।

    जेएनएन, शिमला : हिमाचल प्रदेश में दिनभर धूप खिलने के बावजूद तापमान में खासा बदलाव नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी हवाएं सक्रिय होंगी और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो मे बारिश के साथ बर्फबारी की उम्मीद है। हालांकि इससे राज्यभर मे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा, लेकिन सूखी ठंड से राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मौसम के तेवर तीखे, कंपकपी छूटी

    जनजातीय क्षेत्र केलंग में न्यूनतम तापमान पिछले दो दिन से स्थिर बना हुआ है और लोग सुबह-शाम ठंड से ठिठुर रहे है। मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड मे लगातार इजाफा हो रहा है। ऊना का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शिमला को छोड़कर राज्य के किसी भी हिस्से का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार यदि हवाओंं का दबाव बना रहा तो पश्चिमी हवाएं राज्य में पांच दिन तक सक्रिय रहेगी और इससे अन्य हिस्सो मे भी बारिश हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान ऊना में 27.2 तो न्यूनतम केलंग मे माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    पढ़ें: अभी एक सप्ताह तक कीजिये बारिश का इंतजार