Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वांटेड ब्वायज नागाधार ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 06:31 PM (IST)

    संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर विकास खंड ननखड़ी तहसील की देलठ पंचायत के नागाधार में कृष

    Hero Image
    वांटेड ब्वायज नागाधार ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

    संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : विकास खंड ननखड़ी तहसील की देलठ पंचायत के नागाधार में कृषक युवक मंडल ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया। इसमें 55 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुकुल शीला और वांटेड ब्वायज नागाधार के बीच खेला गया। इसमें वांटेड ब्वायज नागाधार की टीम विजेता रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुकुल शीला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में नौ विकेट पर 38 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वांटेड ब्वायज नागाधार ने छह ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल की। सतीश मेहता ने 25 रन बनाकर टीम को विजेता बनाया। सतीश मेहता को मैन आफ द सीरीज दिया गया व बेस्ट बालर कपिल, बेस्ट बेस्टमैन सतीश मेहता को दिया गया। इस अवसर पर पहला प्राइज 70000 और दूसरा 30000 दिया गया। प्रतियोगिता के समापन पर सांसद प्रतिभा सिंह ने शिरकत कर विजेता व उपविजेताओं को सम्मानित किया। प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र ने कांग्रेस को बहुत ज्यादा लीड दी और आने वाले चुनाव में स्थानीय विधायक को भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने बताया कि वीरभद्र सिंह ने क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश में बहुत विकास किया। इसी के कारण इस क्षेत्र से कांग्रेस को भारी बहुमत मिला है व उन्होंने बिना किसी भेदभाव से समस्त हिमाचल में विकास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले अपने भाषण में कहा कि अटन टनल बनाकर लोगों को राहत दी, जबकि यह कांग्रेस की सोच थी। उन्होंने नागाधार को मिनी स्टेडियम के लिए पांच लाख देने की घोषणा की।

    विधायक नंदलाल ने कहा कि भाजपा ने क्षेत्र से भेदभाव किया है और घोषणा तक ही सीमित रहे। धरातल पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और भाजपा को रामपुर के लिए बाहर से नेता को लाना पड़ा है, क्या रामपुर में भाजपा के कोई नेता नहीं है।

    इस अवसर पर स्थानीय देवता पलथाना भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामपुर सतीश वर्मा, ब्लाक कांग्रेस प्रभारी ननखड़ी सुदेश गायक, जिला परिषद नरेन वार्ड त्रिलोक भलूनी, देलठ पंचायत प्रधान रुचिका राठौर, कांग्रेस ब्लाक प्रभारी देलठ राजीव ठाकुर, अनिरुद्ध बिष्ट, ज्ञान मेहता, बड़ाच पंचायत उपप्रधान कलम सिंह, ललित भैक, राजेंद्र, श्याम, संजीव खुंद, सुलाक्षर खुंद मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner