Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी एक सप्ताह तक कीजिये बारिश का इंतजार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 05:30 PM (IST)

    ह‍िमाचल प्रदेश के मैदानी इलाको में कोहरे का कहर है तो पहाड़ों में धूप खिल रही है। अगले सप्ताह तक इसी तरह प्रदेश में धूप रहेगी। बार‍िश की अभी कोई उम्‍मीद नहीं है।

    जेएनएन, शिमला : मैदानी इलाको में कोहरे का कहर है तो पहाड़ों में धूप खिल रही है। अगले सप्ताह तक इसी तरह धूप रहेगी। धूप खिलने से बागवान-किसान मायूस है। वह बारिश की उम्मीद में फसल नहीं बीज पा रहे है। मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी पूर्वी हवाएं हिमाचल में चल रही है और इस कारण बारिश नहीं हो पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मनाली के मढ़ी में बर्फ के दीदार न होने से सैलानी मायूस

    आज भी केलंग में 1.4 तो अधिकतम 26.8 ऊना में तापमान रिकॉर्ड किया है। पिछले 24 घंटो के दौरान तापमान में गिरावट नहीं हुई है। उधर मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। इसके बाद ही बारिश की संभावना है। फिलहाल उत्तरी पूर्वी हवाएं चल रही है।