Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी मामला : वीरभद्र बोले क‍िसानों व बागवानों को राहत दें केंद्र

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 02:56 PM (IST)

    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोटबंदी के बाद सामने आई समस्याओं को देखते हुए प्रदेश के किसानों व बागवानों को कुछ राहत देने का आग्रह किया है

    जेएनएन, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोटबंदी के बाद सामने आई समस्याओं को देखते हुए प्रदेश के किसानों व बागवानों को कुछ राहत देने का आग्रह किया है। शिमला में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के मौके पर पुष्प अर्पित करने के बाद धर्मशाला रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में नोटबंदी में पर्यटन को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सीएम पहुंचे धर्मशाला, रक्कड़ में किया हेलीपैड का उद्घाटन

    उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि अदानी व अंबानी को नोटबंदी की पहले से जानकारी थी या नहीं। लेकिन इतना जरूर है कि दोनों पीएम के दो बाजू है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नोटबंदी से पूर्व पूरे इंतजाम करने चाहिए थे। उन्होंने केंद्र से प्रदेश में जल्द से जल्द मुद्रा का इंतजाम करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में भी एटीएम लगातार खाली हो रहे है और बैंकों में भी मुद्रा समाप्त हो रही है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द मुद्रा का प्रबंध करना चाहिए।

    पढ़ें: जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर से पहुंचाएंगे नोट : वीरभद्र सिंह