वीरभद्र व शांता ने सराहा मोदी का निर्णय
पांच सौ और एक हजार के नोट को बंद करने के फैसले का हिमाचल प्रदेश में भी स्वागत हो रहा है। प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह व पूर्व सीएम शांता कुमार ने इस निर्णय की सराहना की है।
मंडी/ऊना [जेएनएन] : पांच सौ और एक हजार के नोट को बंद करने के फैसले का हिमाचल प्रदेश में भी स्वागत हो रहा है। मंडी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वह मोदी के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। इससे काला धन सामने आएगा। उन्होंने कहा कि देश हित में लोगों को थोड़ी परे शानी के लिए तैयार रहना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है तथा दिल्ली के प्रदूषण से उनके स्वास्थ्य में कुछ समस्या हुई थी।
पढ़ें: कुल्लू में कारोबारी को हार्टअटैक, रामपुर में बच्चे को नहीं मिली दवाई
वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी इस कदम की सराहना की है। ऊना पहुंचे शांता कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का बड़े नोट बंद करने का फैसला भ्रष्टाचार, काला धन, आतंकवाद, नशे को रोकने में कारगर सिद्ध होगा। इस फैसले से गरीबी मिटने के साथ अर्थव्यवस्था सहित ही कई दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। महात्मा गांधी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि का परिचय दिया है। आगामी समय में 8 नवंबर का दिन आर्थिक आजादी को लेकर स्मरण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।