विमल नेगी मौत मामला: ASI पंकज का आका कौन? जिसके इशारे पर हुआ सब खेला, CBI खंगाल रही 40 मोबाइल की CDR
हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। एएसआई पंकज पर पेन ड्राइव गायब करने के आरोप हैं जिसके पीछे के साजिशकर्ता की तलाश जारी है। सीबीआई मोबाइल सीडीआर सीसीटीवी फुटेज और बिलासपुर में हुई मुलाकातों की जांच कर रही है। टैक्सी ड्राइवर के अनुसार नेगी किसी से मिलने बिलासपुर आए थे। मामले में कई अधिकारियों से पूछताछ जारी है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई इस जांच में जुटी है कि आखिर एएसआई पंकज जिस पर पेन ड्राइव को गायब करने और डाटा डिलीट करने के आरोप हैं उसके पीछे कौन है जिसने ये सारी साजिश रचवाई।
एएसआई पंकज आखिर जब किसी भी एसआइटी में नहीं था तो शव के पास कर क्या रहा था। पंकज से की गई पूछताछ में सीबीआई के हाथ अीम सुराग लगे हैं। मिली जाकनारी के अनुसार कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिसको लेकर सीबीआई साक्ष्य जुटा रही है।
इसके लिए सीबीआई कब्जे में लिए गए 40 मोबाइल फोन की सीडीआर के अलावा विमल नेगी जहां-जहां गए वहां की सीसीटीवी फुटेज और सारे तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।जिससे सारे मामले की तह तक पहुंचा जाए और विमल नेगी मौत मामले के पीछे जो भी हैं उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
उधर विमल नेगी को टैक्सी से पहुंचाने वाले चालक जोगिंद्र उर्फ राजू ने बताया है विमल नेगी ने उसे कहा थ कि किसी को मिलने बिलासपुर आया है। ऐसे में जिस व्यक्ति व अधिकारी यसे विमल नेगी ने 10 मार्च को बिलासपुर पहुंचने पर मुलाकात की उसका पता लगाया जा रहा है।
इस संबंध में बिलासपुर की सारी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।सीबीआई इस मामले को लेकर कई अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई द्वारा शुक्रवार को भी पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। दूसरी तरफ बिलासपुर गई टीम तथ्यों को खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।