Vimal Negi Death Case: किरण नेगी से CBI ऑफिस में SIT ने की पूछताछ, कॉल डिटेल और CCTV खंगाल रही सीबीआई
शिमला में ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की आत्महत्या मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने उनकी पत्नी किरण नेगी से पूछताछ की जिन्होंने बताया कि विमल नेगी ईमानदार थे और भ्रष्ट अधिकारियों ने उन्हें गलत फाइलों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया था। सीबीआई मोबाइल रिकॉर्ड और कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी आत्महत्या मामले को लेकर सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने दिवंगत विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी से पूछताछ की। शिमला के रेलवे बोर्ड भवन स्थित सीबीआई कार्यालय में करीब ढाई घंटे तक एसआईटी ने पूछताछ की।
किरण नेगी ने सीबीआई को बताया कि उनके पति विमल नेगी कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी थे। उन्हें भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने गलत फाइलों में हस्ताक्षर के लिए दबाव डाला था। उन्होंने पूछताछ के दौरान ऊर्जा निगम के कुछ अधिकारियों के नाम भी लिए हैं।
किरण नेगी से पूछताछ के दौरान सीबीआई को कुछ अहम जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम अब इन अधिकारियों को क्रॉस एग्जिमनेशन के लिए तलब करेगी।
विमल नेगी 10 मार्च 2025 को अचानक लापता हो गए थे और 8 दिन बाद 18 मार्च को उनका शव बिलासपुर के गोविंद सागर झील से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद उनके स्वजनों ने उसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश बताया था। जिसके बाद उनके शव को सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर उठाया था।
मोबाइल फोन लोकेशन, ई-मेल व कॉल डिटेल खंगाल रही टीम
सीबीआइ की टीम विमल नेगी के मोबाइल फोन लोकेशन, ई मेल का रिकॉर्ड व मोबाइल काल डिटेल को भी खंगाल रही है। उनके लापता होने से पहले की काल डिटेल को खंगाला जा रहा है। लैपटाप व मोबाइल से कई सुराग मिल सकते हैं।
सवाल ये है कि आत्म हत्या करने के लिए शिमला से बिलासपुर क्यों गए। भराड़ी में किन लोगों से मिलने के लिए रूके। रास्ते में वह किन लोगों से मिले। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जितने लोगों के नाम सामने आए हैं सीबीआई सभी से पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।