विमल नेगी मौत मामले में SIT के अधिकारियों से पूछताछ, कई लोगों के बयान दर्ज; जल्द होगी गिरफ्तारी
शिमला में सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में एसआईटी अधिकारियों, हेड कांस्टेबल, और ऊर्जा निगम के कर्मचारियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों की जांच जारी है। सीबीआई जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर शनिवार को सीबीआइ की टीम ने एसआइटी के अधिकारियों से पूछताछ की है। इसमें सदर थाना के हेड कांस्टेबल से भी पूछताछ की गई है। सीबीआई मुख्यालय शिमला में ये पूछताछ कई घंटों तक चलती रही। इस दौरान एएसआई पंकज को लेकर और उस पर लगे साक्ष्यों को नष्ट करने के आरोपों के साथ अन्य तथ्यों को लेकर सीबीआइ द्वारा पूछताछ किए जाने की सूचना है।
सीबीआइ ने इस मामले में को लेकर ऊर्जा निगम के तत्कालीन अधिकारियों जिन पर आरोप लगे हैं उनसे पूछताछ करने के अलावा वर्तमान में सेवारत अधिकारियों और कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए हैं। इस संबंध में सीबीआई शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर से कब्जे में लिए गए सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर सीबीआई जल्द गिरफ्तारी कर सकते हैं। सीबीआई जिनके भी बयान दर्ज कर रही है उसकी वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। सीबीआइ को प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीते 23 मई को जांच के आदेश पारित किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।