Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल नेगी मौत मामला: हिमाचल नहीं पहुंची सीबीआई की टीम, सरकार से न गाड़ी मांगी न ही ठहरने के लिए होटल

    Updated: Wed, 28 May 2025 06:12 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की मौत की जाँच सीबीआई करेगी। सीबीआई की एसआईटी स्वयं शिमला पुलिस से मामले से जुड़े रिकॉर्ड लेगी और जाँच शुरू करेगी। अभी तक सीबीआई ने सरकार से आवास या वाहन की सुविधा नहीं मांगी है। यदि आवास की मांग की जाती है तो उन्हें विश्राम गृह उपलब्ध कराया जाएगा।

    Hero Image
    विमल नेगी मौत मामला: नहीं पहुंची सीबीआई की टीम

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। सीबीआई ने शिमला पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड सौंपने को कहा था, लेकिन अब सीबीआई की एसआइटी खुद यह रिकॉर्ड लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने जांच के लिए जो एसआइटी गठित की है वह इस पूरे रिकॉर्ड का अवलोकन करेगी। उसके बाद जांच शुरू होगी। सीबीआई की टीम ने अभी तक न तो सरकार से ठहरने के लिए आवास की सुविधा मांगी है न ही गाड़ियां।

    गुड़िया केस में जब सीबीआई की टीम जांच के लिए आई थी तो राज्य सरकार की ओर से पीटरहाफ होटल में ठहरने का इंतजाम किया गया था। इसके अलावा गाडियां भी सरकार ने ही मुहैया करवाई थी। सीबीआई का कुल खर्च 85 लाख आया था। यह सारा खर्च गृह विभाग ने वहन किया था।

    सूत्रों की मानें तो इस बार यदि सीबीआई आवास की सुविधा मांगती है तो पीटरहाफ होटल व विलिज पार्क स्थित सर्किट हाउस को नहीं दिया जाएगा। पर्यटन सीजन पीक पर है और यहां पर कमरे फुल रहते हैं। ऐसे में सरकार इनके रहने की व्यवस्था किसी रेस्ट हाउस में कर सकती है। सीबीआई आवास और जांच को बेस कैंप बनाने के लिए कमरों की मांग करता है तो उन्हें रेस्ट हाउस उपलब्ध कराया जाएगा।