विमल नेगी मौत मामला: न्यू शिमला थाना पहुंची CBI, रिकॉर्ड लेकर की पूछताछ; कल बिलासपुर जाएगी टीम
हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी ने न्यू शिमला थाने से रिकॉर्ड जब्त किए और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी है। गायब पेन ड्राइव और डिलीट किए गए डेटा की भी जांच होगी। उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई जांच कर रही है परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले की जांच तेज हो गई है। जांच के लिए दिल्ली से शिमला पहुंची सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) सुबह शिमला स्थित सीबीआई कार्यालय गई। इसके बाद टीम न्यू शिमला थाना पहुंची।
दोपहर 5 बजे तक टीम न्यू शिमला थाना में रही। यहां पर विमल नेगी मौत मामले से जुड़ा सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा एफआईआर व अन्य सभी रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई है। सीबीआई ने न्यू शिमला थाना में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ही भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी। सीबीआई की टीम बिलासपुर और उसके बाद ऊना भी जाएगी। एक-एक कड़ियों को जोड़कर टीम जांच को आगे बढ़ाएगी। एसआईटी पर पुलिस महानिदेशक ने हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में जांच को लेकर कई प्रकार के गंभीर सवाल उठाए हैं।
विमल नेगी के शव से पेन ड्राइव गायब होने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही उसका डाटा डिलीट करने की बात भी जांच में आई है। स्वजनों का आरोप है कि विमल नेगी के मोबाइल को लेकर भी जांच टीम अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है।
जांच की जद में आएंगे कई चेहरे
सीबीआई की छानबीन में यदि पाया जाता है कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के प्रयास हुए हैं तो उस स्थिति में जांच की आंच में कई चेहरे आ सकते हैं। इस मामले में जांच अधिकारियों, पेन ड्राइव छुपाने व शिकायत में जिन अधिकारियों के नाम दिए हैं उनसे भी पूछताछ होगी।
विमल नेगी के परिवारजनों ने पहले ही साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगाए हैं। सूत्रों की माने तो इस मामले में सभी से पूछताछ की जाएगी। ऊर्जा निगम में विमल नेगी के सहयोगियों से भी पूछताछ होगी। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की संदेहास्पद मौत मामले की जांच उच्च न्यायालय ने सीबीआइ को सौंपी थी।
विमल नेगी का शव बिलासपुर जिले में भाखड़ा नहर के किनारे मिला था। स्वजनों इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे थे और उनका साफ आरोप था कि विमल नेगी को प्रताड़ित किया जा रहा था।
पुलिस गेस्ट हाउस में ठहरी है टीम
सीबीआई की टीम पुलिस गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। इसके लिए वाहन की व्यवस्था सीबीआइ की ओर से करवाई गई है। वीरवार को एक अतिरिक्त ड्राइवर भी सीबीआई के शिमला कार्यालय से इस टीम को मुहैया करवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।