विमल नेगी मौत मामला: DSP सहित दो निरीक्षकों से दिल्ली में पूछताछ, कब्जे में लिए गए और रिकॉर्ड
हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के पूर्व मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने दिल्ली में एसआईटी के डीएसपी सहित दो निरीक्षकों से पूछताछ की है। जांच से जुड़े कई सवाल पूछे गए और रिकॉर्ड खंगाले गए। सीबीआई ने मामले में शामिल रहे अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं और पूर्व पुलिस महानिदेशक को भी दिल्ली बुलाया गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता रहे विमल नेगी मौत मामले को लेकर सीबीआइ ने दिल्ली में एसआइटी के डीएसपी सहित दो निरीक्षकों से लंबी पूछताछ की है।
इस संबंध में जांच को लेकर और कब्जे में लिए गए रिकार्ड के आलवा अन्य तथ्यों को लेकर सवाल जवाब किए गए हैं। सीबीआइ ने इस मामले में बड़े अधिकारियों को भी दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि पूछताछ का सिलसिला आगामी दो दिनों जारी रहेगा।
सीबीआइ इस मामले को लेकर ऊर्जा निगम के तत्कालीन अधिकारियों के अलावा एसआइटी जांच में शामिल रहे जांच अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक के बयान भी दर्ज किए जाने हैं। उन्हें बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है। सीबीआइ कब्जे में लिए गए सारे रिाकउर् को खांगालने के साथ जो साक्ष्य जुटाए गए हैं उन्हें भी खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।