विमल नेगी मौत मामला: CBI को मिले अहम सुराग, पहली गिरफ्तारी की तैयारी में SIT
शिमला में ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की आत्महत्या के मामले में सीबीआई की एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं और 16 जून के बाद पहली गिरफ्तारी हो सकती है। एसआईटी द्वारा जब्त रिकॉर्ड के आधार पर कई अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और दबाव के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी आत्महत्या मामले में सीबीआई की एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। जांच टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। 16 जून के बाद सीबीआई इस मामले में पहली गिरफ्तारी कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने जो रिकॉर्ड कब्जे में लिया है, उसके आधार पर कई अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर ली गई है। दबाव की वजह क्या थी इसको लेकर सीबीआइ लगातार पूछताछ कर रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारी सीबीआई की राडार पर है।
सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने एसआईटी के सदस्यों से पूछताछ कर उनके बयान भी ले लिए हैं। ऊर्जा निगम के कुछ अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ होगी। सीबीआइ को विमल नेगी के शव से पेन ड्राइव गायब और डाटा डिलीट करने वाले एएसआइ पंकज से भी बीते बुधवार को हुई पूछताछ की थी।
पूछताछ में काफी अहम जानकारी सीबीआइ ने हासिल की है। इसके आधार पर सीबीआइ के जांच की जद में पुलिस एसआइटी भी आ गई है। एसआईटी के साथ साथ सीबीआई की जांच पॉवर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों के इर्द गिर्द ही घूम रही है। बहराल अभी सीबीआई ऊर्जा निगम ,पुलिस एसआईटी से लिए गए रिकार्ड की गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है।
विमल नेगी के स्वजनों, टैक्सी चालक सहित एक मछ़वारे से भी पूछताछ हो चुकी है। सीबीआइ अतिरिक्त मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट, पूर्व डीजीपी के शपथ पत्र सहित एसआइटी की स्टेट्स रिपोर्ट का भी अध्ययन हो चुका है। सीबीआइ हर पहुल की गंभीरता से पड़ताल कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
पूरे मामले और आरोपों की तह खंगालने के लिए सीबीआइ ने कुछ प्रारंभिक बिंदु तय किए है, जिसके आधार पर टीमें अलग-अलग दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।