Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 6 जून को हिमाचल आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोलन में छात्रों को करेंगे संबोधित

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 04:47 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जून को दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचेंगे। वे अनाडेल हेलीपैड पर उतरकर राजभवन जाएंगे जहां उनके लिए दोपहर के भोजन का आयोजन होगा। 7 जून को वे सोलन में पूर्व मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर से मिलेंगे और नौणी विश्वविद्यालय में संवाद करेंगे। दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और वे रिज मैदान व मालरोड पर सैर भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर 6 जून को शिमला पहुंचेंगे (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जून को दो दिवसीय दौरे पर शिमला आएंगे। शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे उपराष्ट्रपति हेलिकाप्टर से शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरेंगे। अनाडेल से उपराष्ट्रपति का काफिला सीधे राजभवन पहुंचेगा। राजभवन में उपराष्ट्रपति के लिए दोपहर भोज का आयोजन रहेगा। शिमला प्रवास पर उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात्रि राजभवन में विश्राम करने के बाद 7 जून को सुबह सोलन रवाना होंगे। सोलन के समीप राजगढ़ क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर से मिलने के लिए उनके घर जाएंगे। उसके बाद लौटते हुए नौणी स्थिति प्रदेश के बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में शोधार्थियों, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ संवाद करेंगे। उसके बाद चंडीगढ़ लौटने का कार्यक्रम है।

    राजभवन सचिवालय की ओर से उप-राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयार शुरू कर दी गई हैं। दौरे को लेकर सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए एसपीजी की टीम ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उपराष्ट्रपति के वाहनों के गुजरने के मार्ग का जायजा लिया। एसपीजी टीम के साथ शिमला पुलिस की टीम भी साथ थी।

    उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दौरे को लेकर राजभवन सचिवालय व प्रदेश सरकार को सूचित कर दिया गया है। उप-राष्ट्रपति के राजभवन पहुंचने के बाद मिलने वाले अतिविशिष्ट लोगों की सूची तैयार कर दी गई है। ऐसी जानकारी है कि उपराष्ट्रपति पत्नी के साथ शहर के रिज मैदान व मालरोड़ पर सैर करने के लिए आ सकते हैं।