शिमला पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम सुक्खू ने किया स्वागत; सुरक्षा में तैनात 300 जवान
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को शिमला पहुंचे जहाँ उनका स्वागत मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और शहर में 300 पुलिस जवान तैनात किए गए। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण शहर में कई जगह ट्रैफिक जाम लग गया जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी हुई। उपराष्ट्रपति शनिवार को सोलन के लिए रवाना होंगे।

जागरण संवाददाता, शिमला। भारत के उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ शुक्रवार को शिमला पहुंच गए है। वह हेलीकॉप्टर से शिमला के अनाडेल हेलीपेड पर उतरे। शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनका स्वागत किया। हेलीपेड से राष्ट्र्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच राजभवन पहुंचे।
अनाडेल से उनका काफिला विधानसभा, मालरोड और ओकओवर होते हुए राजभवन भवन पहुंचे। इस भी शहर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। शिमला के मालरोड का दो भागों में बांट दिया गया था। एक भाग वाहनों की आवाजाही के लिए खाली करवा दिया गया था, जबकि दूसरे भाग में लोग चल रहे थे।
तैनात किए गए 300 जवान
उपराष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शिमला पुलिस ने शहर में 300 जवानों की तैनाती की है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गश्त को भी बड़ा दिया है। वहीं, दूसरी ओर से विधानसभा अनाडेल को सड़क को दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।
वहीं, दूसरी ओर से शिल्ली चौक से ओक ओवर मार्ग को भी इसी दौरान आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। बता दें कि शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिमला से सोलन के लिए रवाना होंगे। ऐसे में शनिवार को भी शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
शहर में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
शहर में वीवीआईपी मूवेंट के कारण लोगों को फिर से ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा। विधानसभा, चौड़ा मैदान और बालूगंज सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी रही। वहीं दूसरी ओर से कार्टरोड पर भी वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी रही।
एमएएल क्रासिंग से लेकर विक्ट्री टनल और लिफ्ट के पास से लेकर बैम्लोई तक वाहनों की कतारे लगी रही। इसके कारण जहां शिमला के स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर सैलानियों को भी काफी दिक्कतें पेश आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।