Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: तहसील कल्याण अधिकारी के खाली पदों को जल्द भरने के लिए पदोन्नति प्रक्रिया शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 10:49 PM (IST)

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत समाज कल्याण कार्यालयों में तहसील कल्याण अधिकारी के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। इनकी पदोन्नति प्रक्रिया विभाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shimla News: तहसील कल्याण अधिकारी के खाली पदों को जल्द भरने के लिए पदोन्नति प्रक्रिया शुरू

    शिमला, राज्य ब्यूरो : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत समाज कल्याण कार्यालयों में तहसील कल्याण अधिकारी के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। इनकी पदोन्नति प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। अब तक प्रदेश भर में 29 तहसील कल्याण अधिकारियों के पद खाली पड़े हुए हैं, जिनकी वजह से इन कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती होगी

    सरकार के निर्देशों के बाद विभाग ने वरिष्ठता सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। विभाग में वरिष्ठ सहायक और सुपरवाइजर के पदों से पदोन्नत करके तहसील कल्याण अधिकारी बनाए जाएंगे। 50 फीसदी पदों को पदोन्नति के आधार पर भरा जाएगा और 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती होगी।

    मामला लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा

    सीधी भर्ती की प्रक्रिया पदोन्नति के बाद शुरू होगी, जिसके लिए मामला लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। पदोन्नति के माध्यम से इन पदों पर 15 लोगों को लगाया जाएगा। वरिष्ठता सूची को इसी महीने फाइनल करके डीपीसी करवा दी जाएगी।

    15 दिनों में पूरी होगी प्रक्रिया

    बताया जाता है कि इस प्रक्रिया को अगले 15 दिनों में पूरा करने को कहा गया है। इसके बाद जल्दी ही इन पदों पर नई तैनातियां कर दी जाएंगी। तहसील कल्याण अधिकारियों का काम काफी महत्वपूर्ण रहता है।

    लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से जो सुविधाएं दी जाती हैं, उनके लिए तहसील कल्याण कार्यालयों से मंजूरी मिलती है। वहीं, पर सभी तरह की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। इन पदों के खाली होने के कारण लोगों को दिए जाने वाले लाभ में दिक्कतें पेश आ रही थीं।