यात्रियों के लिए अच्छी खबर! शिमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का फिर से चलना शुरू, पांच दिन से बंद थी सर्विस
शिमला रेलवे स्टेशन पर पांच दिन बाद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है जिससे यात्रियों और स्थानीय कारोबारियों में खुशी है। ट्रैक की मरम्मत के बाद तारादेवी से शिमला तक ट्रेनें चलने लगी हैं। बरसात के बावजूद स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ी है। रेलवे ने समरहिल के पास नाले के कारण क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की है जहाँ पिछले साल भूस्खलन से बड़ा हादसा हुआ था।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन पर बुधवार से ट्रेन आना शुरू हो गए है। शिमला रेलवे स्टेशन पर पांच दिन बाद ट्रेन देखने को मिली है। पांच दिनों से ट्रेक की मरम्मत का काम चल रहा था, अब इस का काम पूरा हो गया है और यहां पर ट्रेन फिर से चलना शुरू हो गए है।
पांच दिन तक तारादेवी तक ही ट्रेन चल रही थी। अब शिमला रेलवे स्टेशन तक आ रही है। ट्रेन आने से शिमला रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की चहल पहल बढ़ गई है। बरसात के चलते भले ही सैलानियों की संख्या काफी कम है। इसके बावजूद शिमला रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से लेकर यहां कारोबार कर रहे कारोबारी ट्रेन को देखने को उत्साहित दिखे।
पांच दिन से बिना काम के टैक्सी आपरेटर व कुली रेल के स्टेशन पर पहुंचने पर सबसे ज्यादा संतुष्ट दिखे। इससे पहले समरहिल ट्रेक पर मई महीने में भी काम करवाया गया था , उस समय ट्रेक का काम पूरा नहीं हुआ था। इस कारण पांच दिन फिर से ट्रेक पर काम किया गया।
इसके काम को अब पूरा किया गया है। बता दें कि समरहिल के पास दो साल पहले पटरी के नीचे नाला बन गया था । पटरी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। इसके बाद अब रेलवे विभाग को हर साल बरसात से पहले पुल की मरम्मत कार्य करवाया जाता है।
14 अगस्त 2023 को पटरी के नीचे बन गया था नाला
14 अगस्त 2023 को भारी वर्षा के कारण समरहिल के शिव बावड़ी के पास बड़ा हादसा हुआ था। एडवांस्ड स्टडीज के पास से भूस्खलन हुआ था। इस कारण 40 मीटर तक रेल ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई थी और नाला बन गया था। इसके बाद मलबा शिव बावड़ी मंदिर को बहा ले गया था।
हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी। रेलवे ने यहां पर 40 मीटर लंबे लोहे के पुल का निर्माण किया है। इस पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अब रेलवे पुल को कंक्रीट से पक्का कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।