Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: करोड़ों खर्च कर पटरी पर लौटने को तैयार ट्रेन, छह के बाद इस रूट पर शुरू हो सकती है सेवा

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 05:50 AM (IST)

    Himachal Pradesh विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग पर छह अगस्त के बाद शिमला से सोलन के धर्मपुर तक रेलगाड़ी शुरू हो सकती है। कितनी ट्रेनें चलेंगी अभी तय नहीं है। रेललाइन की हालत सुधारने के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये मिले हैं। अभी शिमला से सोलन तक ही रेलगाड़ी की आवाजाही हो रही है। इसे धर्मपुर तक बढ़ाया जा सकता है। इससे शिमला व सोलन जिलों के लोगों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    Himachal Pradesh: करोड़ों खर्च कर पटरी पर लौटने को तैयार ट्रेन

    जागरण संवाददाता, शिमला। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग पर छह अगस्त के बाद शिमला से सोलन के धर्मपुर तक रेलगाड़ी शुरू हो सकती है। कितनी ट्रेनें चलेंगी, अभी तय नहीं है। रेललाइन की हालत सुधारने के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन से वर्षा कम हुई है, ऐसे में जल्द काम शुरू होगा। नौ व दस जुलाई को हुई भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण रेललाइन को नुकसान पहुंचा था। इस कारण छह अगस्त तक सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। अभी शिमला से सोलन तक रेललाइन को ट्रेनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित घोषित किया गया है।

    अभी शिमला से सोलन तक ही रेलगाड़ी की आवाजाही हो रही है। इसे धर्मपुर तक बढ़ाया जा सकता है। इससे शिमला व सोलन जिलों के लोगों को राहत मिलेगी। शिमला से धर्मपुर लगभग 60 किलोमीटर है। भारी वर्षा के कारण कम ही सैलानी शिमला आ रहे हैं।

    पड़ोसी राज्यों से हर सप्ताहांत पर हजारों सैलानी कालका से ट्रेन में शिमला पहुंचते थे। ट्रायल के तौर पर प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे एक रेलगाड़ी शिमला से सोलन तक भेजी जा रही है। काम पूरा होने तक लग सकता है दो से ढाई महीने का समय शिमला से कालका तक ट्रेन चलने के लिए लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रेलमार्ग की हालत सुधारने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है।

    वर्षा के कारण काम शुरू नहीं हो रहा है। सामान्य स्थिति में रोजाना पांच से छह ट्रेन शिमला से कालका व कालका से शिमला की ओर आती हैं।